प्रीतीश नंदी ने दिखाया स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का ‘चाइनीज’ चेहरा, जानिए क्या है वायरल तस्वीर का सच..

Webdunia
मंगलवार, 11 दिसंबर 2018 (14:57 IST)
वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रीतीश नंदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की एक प्रतिमा की तस्वीर ट्वीट कर दावा किया कि हाल ही में गुजरात में लौह पुरुष की जिस प्रतिमा का उद्घाटन किया गया है, वह उनके जैसी नहीं दिखती। नंदी ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- सरदार पटेल की प्रतिमा इतनी ऊंची है कि आप शायद ही कभी उसका चेहरा देख सकें। लेकिन यदि आपने यह किया तो आपको पता चलेगा कि प्रतिमा में बनाया गया चेहरा पटेल के असली चेहरे से बिलकुल भी मेल नहीं खाता है’।

जो तस्वीर नंदी ने शेयर किया है, उसमें दावा किया गया कि पटेल की प्रतिमा ‘चीनी स्टाइल’ में बनाई गई है और जब चीनी मजदूर ऐसे प्रॉजेक्ट्स पर काम करते हैं तो ऐसा ही होता है।

सच्चाई क्या है?

नंदी द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर को हमने रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें स्टॉक इमेज साइट Getty Images पर वह तस्वीर मिल गई। असली तस्वीर 31 अक्टूबर, 2008 को खींची गई थी, जो गांधीनगर में मौजूद पटेल की मूर्ति की है। इस प्रतिमा को प्रसिद्ध भारतीय मूर्तिकार जशूबेन शिल्पी ने बनाई थी। इस तस्वीर को AFP के फोटोग्राफर सैम पैंथकी ने उस वक्त खींची थी, जब शिल्पी इस प्रतिमा को फिनिशिंग टच देने में लगी हुई थीं।

देखिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की असली प्रतिमा और नंदी द्वारा शेयर की गई प्रतिमा की तस्वीरें-

अब आपको यह जानकर और भी हैरानी होगी कि बहुत से यूजर्स भी नंदी को यह बता चुके हैं कि वह फर्जी जानकारी फैला रहे हैं, लेकिन नंदी अब भी खुद को तथ्यात्मक रूप से सही ठहरा रहे हैं।

नंदी ने अपने बचाव में ‘आउटलुक’ मैगजीन का हवाला दिया जिसमें इसी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

जब हमने आउटलुक की वेबसाइट खंगाला, तो हमें एक आर्टिकल मिला जिसका शीर्षक था- ‘How Is The Fake News Factory Structured?’।

मैगजीन ने इस तस्वीर का इस्तेमाल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के उद्घाटन के दौरान वायरल हुए फेक पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट के तौर पर किया था और कैप्शन लिखा था- राहुल गांधी के सरदार पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को मेड इन चाइना बताने के बाद कांग्रेस के लोग सरदार पटेल की 2008 में बनी प्रतिमा की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं

यह स्पष्ट है कि आउटलुक ने इस तस्वीर का इस्तेमाल यह बताने के लिए किया था कि सोशल मीडिया पर कैसे फर्जी खबरें फैलाई जाती हैं।

हमारी पड़ताल में हमने पाया है कि प्रीतीश नंदी ने जिस प्रतिमा की तस्वीर ट्वीट की है, वह 10 साल पुरानी है। यह तस्वीर गुजरात के गांधीनगर में मौजूद दूसरी प्रतिमा की है न कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

By election results 2024: लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव परिणाम

LIVE: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 की लाइव कॉमेंट्री

LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

Election Results : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारंखड पर जनता का फैसला, सत्ता की कुर्सी पर कौन होगा विराजमान

अगला लेख