क्या राहुल गांधी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान खाया नॉनवेज.. रेस्टोरेंट ने बताया सच

Webdunia
मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (15:57 IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर निकले हैं। उनकी इस यात्रा को लेकर एक नया विवाद पैदा हो गया है। नेपाली अखबार में छपी एक खबर के अनुसार राहुल गांधी ने काठमांडू के एक होटल में नॉनवेज खाना खाया। इसी अखबार की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल खबर के मुताबिक 30 अगस्त को राहुल गांधी काठमांडू पहुंचे थे और उसी रात वूटू रेस्टोरेंट में उन्होंने नॉनवेज खाया।

जैसे ही यह खबर वायरल हुई, वूटू रेस्टोरेंट ने सफाई दे दी कि राहुल गांधी ने कोई नॉनवेज खाना ऑर्डर नहीं किया था। रेस्टोरेंट ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा- ‘राहुल गांधी के नॉनवेज खाने को लेकर किए जा रहे दावे बिल्कुल झूठे हैं। उनके द्वारा ऑर्डर किए गए खाने को लेकर मीडिया की ओर से सवाल किए जा रहे हैं। हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि उन्होंने मेन्यू में से शुद्ध शाकाहारी भोजन ऑर्डर किया था। वूटू ने उनके खाने के संबंध में किसी मीडिया संस्थान को कोई बयान जारी नहीं किया है।’



इससे पहले रेस्टोरेंट ने राहुल गांधी की फोटो पोस्ट कर लिखा था कि भारत के कांग्रेस नेता राहुल गांधी उनके रेस्टोरेंट पर आए थे।



भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। वहीं, कांग्रेस ने इसे अफवाह बताते हुए कहा कि भाजपा राहुल की कैलाश मानसरोवर यात्रा में विघ्न डालना चाहती है। पार्टी ने कहा कि जब रेस्टोरेंट मैनेजमेंट ने कह दिया है कि राहुल गांधी ने शुद्ध शाकाहारी खाना खाया तो फिर बाकी का विवाद बेकार है, यह भाजपा का एजेंडा है।

वहीं, रेस्टोरेंट के एक वेटर ने एक भारतीय मीडिया चैनल को बताया कि राहुल गांधी ने नेवारी डिश खाई जिसके तहत उन्होंने चिकन मोमो, चिकन कुरकुरे और बंदेल की डिश ऑडर की थी। रेस्टोरेंट के वेटर और मैनेजमेंट की तरफ से अलग-अलग बयान सामने आने के बाद विवाद गहराता जा रहा है।

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब राहुल गांधी खाने को लेकर विवादों में घिरे हों। इससे पहले भी कर्नाटक चुनाव कैंपेन के दौरान भी मंदिर जाने से पहले उनके नॉनवेज खाने की अफवाह फैली थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

कौन है कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला शख्स? वीडियो जारी कर कहा- सिखा दिया सबक?

Air India Express के विमान को आपात स्थिति में तिरुचिरापल्ली में उतारा

सैलून जाए बिना ऐसे करें अपना हेयरस्टाइल चेंज, जानें ये 5 सिंपल टिप्स

मालेगांव में CM योगी बोले, कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा

किर्गिस्तान में दंगे, भारतीय दूतावास की छात्रों को चेतावनी

अगला लेख