Fact Check: MTV के शो में गूंजा किसान आंदोलन का मुद्दा? जानिए वायरल VIDEO का सच

Webdunia
मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021 (11:40 IST)
सोशल मीडिया पर एक रैपर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह किसानों के हक में रैप करता दिख रहा है। इस रैप को सुनने के बाद जज स्टैंडिंग ओवेशन देते भी नजर आए। इस रैप को मौजूदा किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि एमटीवी के शो पर भी किसान आंदोलन का मुद्दा गूंजा है।

क्या है वायरल-

ट्विटर आंदोलनजीवी वंदना गुप्ता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ‘मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के बाद एक बार फिर से गूंजा किसान आंदोलन का मुद्दा MTV पर, जजों स्टैंडिग ओबिएशन दी है....बात निकली है तो दूर तलक जाएगी....’ बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ‘हर जगह गूँज रही है आवाज़। #जिए_किसान_जिए_हिन्दुस्तान #FarmersProtest’

क्या है सच-

हमने गूगल क्रोम के InVID टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स निकाले। जिन्हें हमने yandex रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें 24 अक्तूबर 2019 को अपलोड किया गया एक यूट्यूब वीडियो मिला, जिसमें वायरल हो रहा वीडियो भी था। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया था ‘EPR -Tobe ekla cholo Re & Abki baar koun mashup video||MTV Hustle Finale’।



इंटरनेट पर कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया तो हमें पता चला कि यह वीडियो इंडिया के पहले रैप रियलिटी शो एमटीवी हसल के ग्रैंड फिनाले का है। इसमें परफॉर्म करने वाले रैपर का नाम ईपीआर है और इस रैप का नाम ‘तोबे एकला चालो रे’ है।

हमें यह वीडियो ईपीआर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी मिला। उन्होंने यह वीडियो 15 अक्टूबर 2019 को अपलोड किया था। इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो पुराना है और इसका मौजूदा किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Epr Iyer (@epr_svnslas_iyer)



वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रैप मौजूदा किसान आंदोलन के लिए नहीं लिखा गया है यह ​रैप अक्टूबर 2019 में एमटीवी हसल शो के फिनाले में गाया गया था। वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख