Fact Check: क्या पुरुषों को पेनिस में लगेगा COVID Vaccine? जानिए पूरा सच

Webdunia
शुक्रवार, 8 जनवरी 2021 (14:38 IST)
देशभर में कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन शुरू हो चुका है। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक खबर ने पुरुषों की नींद उड़ा दी है। CNN के एक आर्टिकल के कथित स्क्रीनशॉट में दावा किया जा रहा है कि डॉक्टरों ने पुरुषों के पेनिस (लिंग) में कोरोना का वैक्सीन लगाने को बात कही है।

क्या है वायरल खबर में-

फोटो में दिख रहे आर्टिकल के मुताबिक, कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में वैक्सीन लगवाने वाले 1500 पुरुषों पर एक शोध किया गया, जिसमें यह बात सामने आई है कि पुरुष मरीजों में लिंग पर दिए जाने वाले इंजेक्शन से शरीर में वैक्सीन सबसे तेजी से फैलेगी।

यह फोटो फेसबुक पर भी जमकर शेयर की जा रही है।

क्या है सच-

वेबदुनिया ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया की वेबसाइट खंगाली, लेकिन हमें ऐसे किसी भी शोध के बारे में जानकारी नहीं मिली। सीएनएन की वेबसाइट पर भी हमें उस हैडलाइन का कोई आर्टिकल नहीं मिला, जो वायरल स्कीनशॉट में दिख रहा है।

फिर हमने सीएनएन के एक अन्य आर्टिकल का वायरल फोटो से मिलान किया तो हमें दोनों के फॉर्मेट में अंतर नजर आया।

इसके बाद हमने वायरल फोटो में दिख रहे डॉक्टर की फोटो को रिवर्स सर्च किया। 'BioTE Medical' के अनुसार ये न्यू-यॉर्क के डॉक्टर मोहित कुमार अर्देशाना हैं। मोहित कैलिफोर्निया के क्लेरमोंट मेडिकल सेंटर में एमडी प्रैक्टिशनर हैं।

वायरल फोटो में एक इलस्ट्रेशन भी है, जिसमें लिंग के हिस्से को सेफ एरिया बताया गया है। यह इलस्ट्रेशन हमें BayCare group की वेबसाइट पर मिला। जिस आर्टिकल में ये इलस्ट्रेशन है, उसमें कहीं भी कोरोना वैक्सीन का जिक्र नहीं है।

यूएस की शीर्ष रिसर्च संस्था सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (CDC) के मुताबिक, कोरोना वैक्सीन कंधे के पास, बांह के ऊपरी हिस्से पर ही लगाई जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

मोदी के बाद कौन? दिल्ली में बंद कमरों में हो रही मैराथन मीटिंग्स ने मचाया सियासी तूफान!

सैनिक वर्दी में आए थे आतंकी, नाम और धर्म पूछकर पर्यटकों को मौत के घाट उतारा, पढ़िए कैसे रची थी पूरी साजिश

एक जोड़ी चप्पल लौटाना पड़ा महंगा, 99 हजार की ऑनलाइन ठगी का हो गए शिकार

आतंकियों ने धर्म पूछा, और मार दी गोली, नवविवाहिता पत्नी के नहीं थम रहे आंसू

मराठवाड़ा में किसानों की आत्‍महत्‍या का आंकड़ा हैरान कर देगा, 3 महीनों में इतने किसानों ने दी जान

Weather Update: 9 राज्यों में हीटवेव का कहर, IMD ने किया अलर्ट

Pahalgam : सऊदी अरब दौरा छोड़ दिल्ली लौटे पीएम मोदी, क्या पुलवामा की तरह लेंगे पहलगाम का बदला

पहलगाम आतंकी हमले पर ट्रंप का भारत को समर्थन, जानिए क्या कहा?

अमेरिका के उपराष्ट्रपति करेंगे ताजमहल का दीदार, बुधवार सुबह 9.30 बजे स्पेशल विमान से आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेंगे

Pahalgam में 5 से 6 आतंकियों ने चुन-चुनकर चलाईं गोलियां, लोगों ने कहा- लेना होगा पुलवामा जैसा बदला

अगला लेख