क्या करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की छत पर बना है पाकिस्तानी झंडा...जानिए सच...

kartarpur corridor
Webdunia
गुरुवार, 7 नवंबर 2019 (13:15 IST)
करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से ठीक पहले करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने गुरुद्वारे में सिखों का धार्मिक प्रतीक चिह्न खंडा लगाने की बजाय उसकी छत पर पाकिस्तानी झंडा बना दिया है।
 
क्या है वायरल-
 
फेसबुक यूजर Prasanna Naresh Khakre ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-
 
‘पाकिस्तान ने करतारपुर गुरुद्वारे की छत पर खंडे वाले झंडे की जगह अपना झंडा बना दिया है। अब खालिस्तानी कहां हैं? क्या अब वे डर गए हैं? क्या सिख डर गए हैं या इस्लाम कबूल कर रहे हैं?’


 
ये तस्वीरें ट्विटर पर भी शेयर की जा रही हैं।
 
क्या है सच-
 
हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च के जरिये खोजा, तो हमें पाकिस्तानी वेबसाइट ‘द एक्स्प्रेस ट्रिब्यून’ के एक न्यूज रिपोर्ट की लिंक मिली, जिसमें वायरल तस्वीर लगी थी।
 
इस न्यूज रिपोर्ट के अनुसार वायरल तस्वीर में दिख रही इमारत इमिग्रेशन सेंटर की हैं, न कि करतारपुर गुरुद्वारे की। रिपोर्ट में लिखा गया है कि इमिग्रेशन सेंटर के बाहर 150 फीट ऊंचा पाकिस्तानी झंडा लगाया गया है, जो कि आप वायरल तस्वीर में देख सकते हैं।
 
बता दें कि हाल ही इमरान खान ने दरबार साहिब, करतारपुर गुरुद्वारे की कुछ तस्वीरें ट्वीट की थीं। इन तस्वीरें में साफ देखा जा सकता है कि गुरुद्वारे की इमारत और वायरल हो रही तस्वीर में कोई समानता नहीं है।
 
गूगल मैप्स पर कई यूजर्स ने करतारपर गुरुद्वारे की कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि गुरुद्वारे के पास खंडे का निशाना बना हुआ है, जो रात के समय लाइटिंग में बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है।
 
बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर भारत के पंजाब में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को करतापुर स्थित दरबार साहिब से जोड़ेगा, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 4 किलोमीटर दूर पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले में स्थित है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान श्री नानकदेवजी की 550वीं जयंती से पहले 9 नवंबर को इस गलियारे का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।
 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल हो रही तस्वीर करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की नहीं बल्कि इमिग्रेशन सेंटर की हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी प्रयागराज कुंभ में क्यों नहीं गए, रॉबर्ट वाड्रा ने बताया

मध्यप्रदेश में 30 मार्च से शुरु होगा जल गंगा संवर्धन अभियान, बोले CM डॉ. मोहन यादव, अभियान बनेगा जन आंदोलन

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

प्राइवेट पार्ट में फंसा वॉशर, फायर फाइटर ने रिंग कटर की मदद से निकाला

गाय के गोबर से अखिलेश यादव को आई दुर्गंध, भाजपा ने इस तरह साधा निशाना

अगला लेख