क्या राहुल गांधी को वाकई नहीं पता मेनिफेस्टो का मतलब... जानिए वायरल वीडियो का पूरा सच..

Webdunia
मंगलवार, 27 नवंबर 2018 (11:39 IST)
चुनावी मौसम में सोशल मीडिया पर प्रचार और प्रहार का दौर जोरों से चल रहा है। इसी मौसम में सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी को यह तक नहीं पता कि मेनिफेस्टो यानी घोषणापत्र क्या होता है। वायरल वीडियो में आप राहुल गांधी को मेनिफेस्टो को ‘एक लिमिटेड फंड’ बताते सुन सकते हैं। ट्विटर और फेसबुक पर ‘मेनिफेस्टो (घोषणा पत्र) क्या होता है ये जानिये राहुल से! कितना होनहार बंदा है।’ कैप्शन के साथ इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है।



क्या है सच?

वीडियो में कई जगह कांग्रेस पार्टी का लोगो लगा है और नीचे लिखा है- ‘Interaction 30th October2018, At Indore’।

वीडियो के आखिरी में ‘LIVE: CP Rahul Gandhi’s Interaction with Business Community and Professionals’ स्लग दिखता है।

इसी स्लग को हमने यूट्यूब पर मौजूद कांग्रेस के ऑफिशियल चैनल पर सर्च किया, तो हमें इस कार्यक्रम का पूरा वीडियो मिल गया। 16 सेकंड का वायरल वीडियो असल में राहुल गांधी के एक घंटे 19 मिनट लंबे वीडियो का ही एक छोटा हिस्सा है।



आपको बता दें कि 30 अक्टूबर 2018 को राहुल गांधी ने इंदौर में व्यापारी समुदाय से बातचीत की थी, उसी दौरान उन्होंने मेनिफेस्टो का भी जिक्र किया था। एक रेत व्यापारी के सवाल के जवाब में राहुल गांधी कह रहे थे कि कांग्रेस रेत व्यापारियों से चर्चा करने के बाद अपना मेनिफेस्टो बनाए।

वीडियो के 49:39वें मिनट पर राहुल गांधी कह रहे हैं- ‘देखिए, जो भी चीफ मिनिस्टर बनेगा, मेरे साइड से उसकी अकाउंटबिलिटी मेनिफेस्टो होगी। मैं और कुछ नहीं देखूंगा। मैं सीधा यह देखूंगा कि भैया, ये हमने कमिटमेंट दिए हैं मध्य प्रदेश को..आप कमिटमेंट पूरी कर रहे हो..हां या ना। तो अगर आपने मेनिफेस्टो में अपनी बात डाल दी..तो वह कमिटमेंट आपकी पूरी हो जाएगी। मेनिफेस्टो में सब चीज डाली भी नहीं जा सकती है। ये तो आप समझते हैं क्योंकि वह लिमिटेड फंड है..लिमिटेड पैसा है। मगर आप उसको डाल देंगे तो हम आपको दे देंगे।’

राहुल गांधी का पूरा बयान सुनकर यह स्पष्ट हो गया कि वह कह रहे हैं कि मेनिफेस्टो में हर किसी की मांग को नहीं शामिल किया जा सकता है क्योंकि घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए सीमित फंड होता है।

हमारी पड़ताल में यह साबित हुआ कि राहुल गांधी के जिस वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि उन्हें मेनिफेस्टो का मतलब नहीं पता, वह भ्रामक है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

हरदोई में अजब-गजब: बुलडोजर योगी की छवि के साथ नन्हा कावड़िया बना आकर्षण का केंद्र

राजस्थान में भारी बारिश से लोगों को मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जताई उम्म‍ीद

दल हित में मत भले ही न मिलें, लेकिन देश हित में मन जरूर मिलें : प्रधानमंत्री मोदी

2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: बॉम्बे हाई कोर्ट से सभी 12 आरोपी बरी, 189 लोगों की हुई थी मौत

Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन क्या हैं पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव, जा‍नें नई कीमतें

अगला लेख