Fact Check: रात के अंधेरे में छुपकर मुस्लिमों से मिलने पहुंचीं ममता बनर्जी? जानिए वायरल दावे का सच

Webdunia
सोमवार, 22 मार्च 2021 (12:56 IST)
सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ममता मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच नजर आ रही हैं, जिनके साथ मिलकर वो प्रेयर कर रही हैं। वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ममता बनर्जी हिंदुओं को धोखा देने के लिए दिन के बजाय अब रात के अंधेरे में मुस्लिमों से मिलने जा रही हैं।

क्या है वायरल-

वीडियो को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “रात के अंधेरे में ममता बनर्जी मुस्लिमों से मिलने का काम कर रही हैं। अब दिन के उजाले में हिंदुओं को बेवकूफ बनाया जा रहा है! हिडन कैमरे से सारी हरकतें रिकॉर्ड हो गई। इसे इतना फैला दो कि पश्चिम बंगाल का हर आदमी इस बात को समझ जाए।”

फेसबुक पर भी यूजर्स इसी तरह का दावा कर रहे हैं।



क्या है सच-

हमने गूगल क्रोम के InVID टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स निकाले। जिन्हें हमने गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें एबीपी न्यूज की 9 मार्च की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक, ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले मंदिर और दरगाह गई थीं। इस रिपोर्ट में लगी एक तस्वीर में ममता बनर्जी दरगाह में फूल चढ़ाती नजर आ रही हैं और इस फोटो में वो वायरल वीडियो वाले कपड़े पहने, मास्क लगाए और सिर पर गुलाबी रंग का स्कार्फ पहने नजर आ रही हैं।

पड़ताल जारी रखते हुए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर सर्च किया। हमें टाइम्स नाउ के यूट्यूब चैनल पर 9 मार्च को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो में भी नामांकन भरने से पहले ममता बनर्जी के मजार जाने की बात कही गई है।



कई अन्य मीडिया हाउस ने भी ममता बनर्जी के मजार जाने की खबर पब्लिश की थी।

वेबदुनिया की पड़ताल में सामने आया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नंदीग्राम से नामांकन भरने से पहले ममता बनर्जी मंदिर और मजार दोनों जगह गई थीं। उसी दौरान के मजार जाने के वीडियो को अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हवाई हमलों में ढेर हुआ हमास का चीफ मोहम्मद सिनवार, बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान

नाथूराम गोडसे का वंशज है कोर्ट में केस करने वाला, सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी का दावा, शिवसेना नेता ने दी मुंह पर कालिख पोतने की धमकी

Pakistan क्यों गई थी कांग्रेस नेता की पत्नी, गौरव गोगोई ने दिया CM हिमंत विस्वा सरमा को जवाब

3 भारतीय ईरान में किडनैप, मांगी करोड़ों की फिरौती, एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने का किया था वादा, पढ़िए पूरी कहानी

शशि थरूर के बयान पर क्‍यों भड़के कांग्रेस नेता उदित राज, बोले- भाजपा का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए

सभी देखें

नवीनतम

तेलंगाना में 830 किलो गांजा जब्त, 4 करोड़ से ज्‍यादा है कीमत, 2 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 IPS समेत 38 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Delhi Airport शीर्ष 10 बड़े हवाई अड्डों में शामिल

Weather Update : दिल्ली में आंधी-बारिश का अनुमान, यलो और ऑरेंज अलर्ट, राजस्‍थान में भीषण गर्मी

Coronavirus की नई लहर के बीच WHO का अलर्ट, देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या 1000 के पार

अगला लेख