‘बंदा खुद टोपी नहीं पहनता, लेकिन अरबी शेखों को भगवा पहनाकर आता है’- इस कैप्शन के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रही है। इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान नजर आ रहे हैं। खास बात यह है इस तस्वीर में कि शेख भगवा कपड़ों में और गले में ‘जय श्रीराम’ लिखा हुआ गमछा पहने नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर को ट्विटर और फेसबुक पर काफी शेयर किया जा रहा है और यूजर्स कह रहे हैं- ‘मोदी है तो मुमकिन है’।
सच क्या है-
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने इसे रिवर्स सर्च किया, तो हमें असली तस्वीर मिल गई।
हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायेद’ से सम्मानित किया था। यह तस्वीर उसी समय ली गई थी।
कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया और
वेबदुनिया सहित अन्य भारतीय मीडिया संस्थानों ने इस इवेंट की खबर को प्रकाशित किया था।
वेबदुनिया की रिपोर्ट में देखा जा सकता है कि शेख ने सफेद रंग की पोशाक पहनी हुई है, न कि भगवा रंग की।
वायरल हो रही तस्वीर जिस तस्वीर का फोटोशॉप्ड वर्जन है उसे अबू धाबी के शेख ने खुद ही अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया था। देखें-
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया कि वायरल तस्वीर को फोटोशॉप की मदद से तैयार किया गया है।