क्या शरीर का तापमान 42 डिग्री पहुंचने पर हो सकती है मौत?

Webdunia
सूरज की तपिश के साथ ही इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल एक मैसेज ने भी लोगों की बेचैनी को बढ़ा दी है। इस मैसेज में दावा किया गया है कि शरीर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंचने पर इंसान की मौत हो सकती है। 
 
क्या है वह वायरल मैसेज.. 
“हम सब धूप में घूमते हैं फिर कुछ लोगों की ही धूप में जाने से मौत क्यों हो जाती है। हमारे शरीर का तापमान हमेशा 37 डिग्री सेल्सियस होता है, इस तापमान पर ही हमारे शरीर के सभी अंग ठीक से काम कर पाते हैं। पसीने के रूप में पानी बाहर निकालकर शरीर 37 डिग्री सेल्सियस तापमान बनाए रखता है। लगातार पसीना आते वक्त पानी पीते रहना बहुत जरूरी होता है”। 
 
“जब बाहर का तापमान 45 डिग्री के पार हो जाता है और शरीर को ठंडा रखने की व्यवस्था ठप हो जाती है तब शरीर का तापमान 37 डिग्री से ऊपर पहुंचने लगता है. और शरीर का तापमान जब 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है तो खून गरम होने लगता है और खून में मौजूद प्रोटीन पकने लगता है जैसे उबलते पानी में अंडा पकता है. इतना ही नहीं स्नायु सख्त होने लगते हैं जिसकी वजह से सांस लेने में परेशानी होती है. खून गाढ़ा हो जाता है, ब्लड प्रेशर कम हो जाता है. दिमाग के लिए होने वाली खून की सप्लाई रुक जाती है, व्यक्ति कोमा में चला जाता है और उसके शरीर का एक-एक अंग कुछ ही पलों में काम करना बंद कर देते हैं और फिर उसकी मौत हो जाती है”। 
 
आइए जानते हैं यह मैसेज सच है या झूठ? 
चिकित्सकों ने इस मैसेज की पुष्टि करते हुए कहा कि आजकल एसी, कूलर, पंखों की वजह से पसीना नहीं निकल पाता है और शरीर अपना तापमान नियंत्रित नहीं रख पाता। खासकर तेज धूप और गर्म हवा के संपर्क में आने से शरीर में पानी की कमी बन जाती है। जब शरीर में पानी की मात्रा कम हो और तापमान ज्यादा, तो व्यक्ति बेहोश हो जाता है। शरीर के अंग काम करना बंद कर देते हैं, जिसे मल्टी ऑर्गन डिसऑर्डर कहते हैं और सही समय पर इलाज ना मिलने पर मौत हो सकती है।
 
भीषण गर्मी से बचने के लिए क्या करें 
* जब तक जरूरी न हो, तेज धूप में जाने से बचें। खासकर 12 से 3 बजे के बीच।
* कड़ी धूप में घर से बाहर निकलने से पहले खूब सारा पानी पिएं।
* हल्का खाना खाकर ही घर से बाहर निकलें।
* शरीर से पसीने निकलने दें, और साथ ही थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीते रहें।
* शरीर को ढककर ही बाहर निकलें ‍ताकि आप धूप और गर्म हवा के सीधे संपर्क में न आएं। छाते का इस्तेमाल करें या कैप पहनें। 
* पसीने में सोडियम क्लोराइड नकल जाता है, इसलिए नमक का अधिक इस्तेमाल करें।
* देर तक कटी और बनी हुई सब्जियों व फलों का सेवन करने से बचें। 
* आम का पना, शिकंजी, छाछ, नारियल पानी, बेल का शरबत, लस्सी जैसे तरल पदार्थ का सेवन करते रहें।
* तली, भूनी चीजों, गरिष्ठ भोजन और नॉनवेज का परहेज करें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

हाईकोर्ट ने दी गर्भपात की अनुमति, महिला ने की थी यह अपील, जानिए क्‍या है मामला...

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

शादी का झांसा देकर नाबालिग से 3 माह तक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी

देवेंद्र फडणवीस बोले- पीएम मोदी के उत्तराधिकारी पर चर्चा की कोई जरूरत नहीं

पूर्व केंद्रीय मंत्री व्यास आरती करते समय झुलसीं, अहमदाबाद भेजा

अगला लेख