अमित शाह ने ममता बनर्जी के गढ़ भवानीपुर में घर-घर जाकर किया चुनाव प्रचार

Webdunia
शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021 (17:11 IST)
कोलकाता। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह घर-घर जाकर चुनाव प्रचार अभियान के दौरान शुक्रवार को शहर के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र गए, जिसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गढ़ माना जाता है। शाह ने दक्षिण कोलकाता के इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार तथा अभिनेता रुद्रनिल घोष के लिए समर्थन मांगा। इस क्षेत्र में अच्छी-खासी संख्या में गुजराती लोग रहते हैं।

महिलाओं ने शाह के माथे पर तिलक लगाकर और शंख बजाकर उनका स्वागत किया। शाह ने घर घर जाकर लोगों को पार्टी की प्रचार सामग्री वितरित की और अपनी पार्टी के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान शाह ने हाथ जोड़कर स्थानीय निवासियों से 'कमल चिन्हो मी वोट दीजिए' यानी कमल को वोट देने की अपील की।

भवानीपुर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गढ़ माना जाता है। वह इसी सीट से चुनाव लड़ती रही थीं, लेकिन इस बार उन्होंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ा। रुद्रनिल के अलावा तारकेश्वर सीट से भाजपा उम्मीदवार स्वप्न दासगुप्ता, पार्टी कार्यकर्ता और राज्य के नेता भी शाह के साथ मौजूद थे।

इस दौरान शाह क्षेत्र के बाकुलबागन और नजदीकी इलाकों में गए। पुलिस कमांडो और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यक्रम को बाधित किए बिना सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए। शाह ने वहां से जाने से पहले कहा, मेरी बात लिख लीजिए।

भाजपा अन्य सीटों की तरह ही भवानीपुर सीट पर भी बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाली है। इसके बाद शाह ने भवानीपुर के जस्टिस चंद्रमधाब रोड इलाके में भाजपा के वरिष्ठ नेता समरेन्द्र प्रसाद बिस्वास के घर में शाकाहारी बंगाली भोजन किया।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : विनोद तावड़े के बचाव में उतरे भाजपा नेता, बताई पूरी कहानी

मैं वहां चाय पीने गया था, कैश बांटने के आरोप पर क्या बोले विनोद तावड़े, 2 FIR दर्ज

Honda Activa Electric को लेकर क्रेज, क्या होगा माइलेज और कितनी होगी कीमत

Vinod Tawde Cash For Vote से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, टेम्पो में किसने भेजे 5 करोड़ रुपए

अगले साल भारत की यात्रा पर आ सकते हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, तारीख तय होना बाकी

सभी देखें

नवीनतम

वोट डालने पहुंचे थे अक्षय कुमार, बुजुर्ग करने लगा टायलेट की शिकायत, क्या बोले खिलाड़ी कुमार

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

Exit Poll 2024 : महाराष्ट्र में आएंगे चौंकाने वाले नतीजे, क्या हैं एग्जिट पोल्स के अनुमान

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

CM योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्‍या, श्रीराम मंदिर और हनुमानगढ़ी में की पूजा-अर्चना

अगला लेख