Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण में 31 सीटों पर मतदान

हमें फॉलो करें पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण में 31 सीटों पर मतदान
, मंगलवार, 6 अप्रैल 2021 (08:36 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के तहत 31 सीटों के लिए मतदान मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे शुरू हो गया। दक्षिण 24 परगना जिले में 16 सीटों, हावड़ा में सात सीटों और हुगली में आठ सीटों पर हो रहे मतदान में कोविड-19 की रोकथाम संबंधी नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
 
सुबह साढ़े छह बजे से ही मतदान के लिए लोगों की लंबी कतारें देखी गईं। चुनाव आयोग ने सभी विधानसभा क्षेत्रों को ‘संवेदनशील’ घोषित करते हुए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है।
 
राज्य में मंत्री आशिमा पात्रा, भाजपा नेता स्वप्न दास गुप्ता और माकपा नेता कांति गांगुली समेत 205 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। चुनाव में 78.5 लाख से अधिक मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
 
शांतिपूर्ण मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और केंद्रीय बलों की 618 कंपनियों को 10,871 मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। महत्वपूर्ण स्थानों पर केंद्रीय बलों की मदद के लिए राज्य पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए आठ चरणों में मतदान हो रहा है। मतों की गणना दो मई को होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : टीएमसी नेता घर से EVM बरामद, उलुबेरिया में भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा