कहां पहनें कौन सा परिधान, जानें 5 टिप्स

Webdunia
'फर्स्ट इम्प्रेशन इज द लास्ट इम्प्रेशन' यह तो आपने सुना ही होगा। इसलिए जब भी आप कहीं बाहर जाएं तो इस बात को ध्यान में रखकर ही जाएं, ताकि आपका इंप्रेशन हमेशा सही हो। यह जरूरी नहीं है कि हर जगह तैयार होकर ही जाया जाए, लेकिन अपने पहनावे और तरीके में जगह और मौके के अनुसार बदलाव जरूर करते रहें ताकि देखने वालों की नजर में आप अप-टू-डेड दिखाई दें। इस काम में आपकी मदद करेंगे यह 5 टिप्स - 
 
 
1. बिजनेस मीटिंग -  अगर आप किसी बिजनेस मीटिंग में जाने वाले हैं और वहां से किसी लंच पर जाने का कार्यक्रम भी है तो आप किसी डार्क कलर की पैंट, ट्राउजर या स्कर्ट पहन सकती हैं। इसके साथ अगर पेस्टल कलर की शर्ट पहनेंगी तो यह आपको बिजनेस वुमन का लुक देगा। इस ड्रेस के साथ हाई हील के बजाए प्लेटफॉर्म हील या फिर ब्लैक, व्हाइट या ब्राउन कलर के सैंड‍ल पहनेंगी और यह बेहतरीन लगेगा।

2. पिकनिक पर - अगर आपका दोस्तों के साथ पिकनिक पर जाने का प्लान है तो बिल्कुल आरामदायक कपड़े और फुटवेयर पहन कर जाएं ताकि‍ आप पिकनिक का आनंद ले पाएं और उठने, बैठने या भागने दौड़ने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।


इसके लिए आप केप्री, फुल लैंथ स्कर्ट, शॉर्ट पैंट, प्लाजो या कुर्ता पहन सकते हैं साथ ही स्लीपर, ब्राइट कलर में रबर या प्लास्ट‍िक की चप्पलें आपको कूल बनाएंगी।

3. डेट पर - किसी खास के साथ अगर डेट पर जाने का प्लान है तो दिखावे के लिए कोई ड्रेस पहनने से बेहतर होगा कि आप वही पहनें जिसमें आत्मविश्वास के साथ बैठ सकें।


हां रंगों का चुनाव अपनी त्वचा के रंग और समय के अनुसार करें। ब्लैक, रेड, व्हाइट तो सदाबहार है साथ ही आप पेंसिल हील पहन सकती हैं। गर आपको आरामदायक न लगे तो अपने अनुसार हल्की हील वाली मैचिंग फुटवेयर पहन लें।

4 शादी - किसी दोस्त या रिश्तेदार के घर शादी में जा रहे हैं ते हमेशा ट्रेडि‍नल ही पहनें साथ ही हील वाल मैचिंग सेंडल।


अगर आप चाहें तो इंडो पेस्टर्न भी पहन सकते हैं, लेकि‍न आपकी ड्रेस बहुत ज्यादा भारी या चमकदार न हो इसका ध्यान रखें। ऐसी ड्रेस घर के फंक्शन में ही अच्छे लगती हैं। हां साड़ी का चयन आप कर सकती हैं।

5 पूजा - किसी विशेष पूजा या अनुष्ठान में शामिल हो रहे हैं तो सूट या साड़ी ही सबसे बेहतर होगा।


इसके साथ माथे पर पल्लू लेने का ध्यान रखें। पूजन में माथे पर तिलक लगवाने से हिचकिचाएं नहीं यह आपके चेहरे की रौनक को बढ़ाता है।
Show comments

ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं चंदन और मुल्तानी मिट्टी का उबटन

वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

The 90's: मन की बगिया महकाने वाला यादों का सुनहरा सफर

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

क्या आपका बच्चा भी चूसता है अंगूठा तो हो सकती है ये 3 समस्याएं