Happy New Year Resolution : युवा नए साल पर ले सकते हैं इन 10 में से कोई एक संकल्प

Webdunia
नया साल है, नए संकल्‍प यानी रिजॉल्‍यूशन लेने का वक्‍त। खासतौर से युवाओं के लिए। वे आत्‍म निरीक्षण करेंगे और अपने संकल्‍प तय करेंगे। आइए  जानते हैं ऐेसे 10 संकल्‍पों के बारे में जिन्‍हें युवा इस साल ले सकते हैं। 
 
1.जिम जाऊंगा 
नए साल पर 1 तारीख से जिम ज्‍वॉइन करना युवाओं का पहला संकल्‍प है। लेकिन सुबह जल्‍दी उठना एक बडी चुनौती। कोई सुबह जल्‍दी उठता नहीं है, और न ही जिम जा पाता है, लेकिन हर साल की पहली तारीख को जिम जाना रिजॉल्‍यूशन की सूची में होता जरुर है। 
 
2.व्‍यसन छोड़ दूंगा 
शराब, सिगरेट और अन्‍य व्‍यसन करने वाले युवा साल के पहले दिन से व्‍यसन की आदत छोडने की बात करते हैं, लेकिन यह कितना हो पाता है, देखने वाली बात है। हालांकि हम चाहते हैं कि कम से कम युवाओं का यह संकल्‍प तो पूरा हो ही।
 
3.सोशल मीडिया पर नहीं जाऊंगा 
व्‍हाट्सएप्‍प, फेसबुक और इंस्‍टाग्राम की लत वाले भी नए साल पर इस आदत को छोड़ना चाहते हैं या कम से कम इसे सीमित करना चाहते हैं, इस साल युवाओं की संकल्‍प सूची में यह संकल्‍प भी होगा।
 
4.इस साल मैं वजन घटा लूंगी 
युवा लड़कियों में आजकल खुद को मैंटेन करने का चलन है, ऐसे में ज्‍यादा वजन वाली लड़कियां चाहेंगी कि इस बार वे भी जिम जाए और अपना वजन कम कर के ही रहे। 
 
5.अब सिंगल रहूंगा 
रिलेशनशिप का जमाना है। ऐसे में स्‍कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले स्‍टूडेंट किसी न किसी रिलेशनशिप में होते ही हैं। सिंगल्‍स चाहेंगे कि वे कोई रिलेशन डवलेप करें और मिंगल हो जाएं, जबकि जो एंगैज्‍ड हैं वे चाहेंगे कि अब नहीं, अब सिंगल रहना है और करियर पर ध्‍यान देना है। 
 
6. नहीं तोडूंगा सिग्‍नल 
गाडी चलाते वक्‍त हेलमेट पहनुंगा, सिग्‍नल नहीं तोडूंगा और ट्रैफिक के सारे नियमों का पालन करूंगा। ड्राइव करते समय हैडफोन नहीं लगाऊंगा। इस साल युवाओं की विश लिस्‍ट में यह भी शामिल रहेगा। अगर इस संकल्‍प को युवा पूरा करेंगे तो बेहतर होगा। 
 
7.घरवालों को समय दूंगा 
जॉब और अन्‍य व्‍यस्‍तताओं के चलते युवा अपने परिवार वालों को समय नहीं दे पाते हैं, उनका ज्‍यादातर वक्‍त या तो ऑफिस में या दोस्‍तों के साथ बीतता है, ऐसे में वे संकल्‍प करेंगे कि ज्‍यादा से ज्‍यादा घर पर रहे। 
 
8.वेजिटेरियन और वीगन बनेंगे 
युवाओं के नए साल के संकल्‍प खाने-पीने से भी जुडे हैं, इस बार उनके रिजॉल्‍यूशंस में वे शामिल कर सकते हैं कि वे नॉनवेज नहीं खाएंगे, या हो सकता है कि वे वीगन ही बन जाए।
 
9.किसी को हर्ट या झगड़ा नहीं करेंगे
बीते साल दोस्‍तों से बहुत पंगे हुए, किसी पर गुस्‍सा किया तो किसी को हर्ट किया। इस साल कोशिश रहेगी कि किसी से झगडा न हो किसी को हर्ट न किया जाए। 
 
10.स्‍वार्थ छोड़ करेंगे मदद 
इस साल अपने स्‍वार्थ और दूसरों की मदद नहीं करने का काफी मलाल रहा है, यह तब याद आता है जब हमें किसी की मदद की जरुरत हो, ऐसे में युवा चाहेंगे कि वे इस साल ज्‍यादा से ज्‍यादा दोस्‍तों और लोगों की मदद करें, ताकि उन्‍हें भी मदद मिलती रहे। 

 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

रसोई की इन 7 चीजों में छुपा है आपका स्किन ब्राइटनिंग सीक्रेट, तुरंत जानें इनके बेहतरीन फायदे

Health Alert : कहीं सेहत के लिए हानिकारक तो नहीं है सहजन की फली?

सॉफ्ट आटा गूंथने के 4 सही तरीके, रोटियां बनेंगी फूली हुई और मुलायम

आपके घर के किचन में छुपा है आयल फ्री त्वचा का राज, जानिए ये होममेड क्लींजर बनाने का तरीका

ऑफिस में बनाना चाहते हैं बढ़िया इमेज तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां

सभी देखें

नवीनतम

एक हफ्ते में कम करना चाहते हैं वजन तो ये डिटॉक्स डाइट अपनाएं, तुरंत दिखेगा असर

बदलते मौसम में एलर्जी की समस्या से हैं परेशान? राहत के लिए अपनाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय

ठंड के सीजन में फटने लगी है त्वचा? तो अपनाएं सबसे असरदार और नैचुरल उपाय

भारतीय लोगों पेट के आस-पास चर्बी क्यों जमा हो जाती है? जानें कारण और समाधान

सुबह की एलर्जी और बंद नाक से राहत का अचूक प्राकृतिक उपाय है कपाल रंध्र धौती, जानिए कैसे है ये फायदेमंद

अगला लेख