थोड़ा सोच-समझ कर कीजिए फेस्टिव शॉपिंग

Webdunia
रविवार, 19 अक्टूबर 2014 (15:27 IST)
लतिका मुजुमदार 
 
दशहरा, दिवाली, शादियां, क्रिसमस, न्यू ईयर... यानी उत्सवों का मौसम, खुशियों का मौसम, अपनों से मिलने-मिलाने का मौसम और शॉपिंग का मौसम।  त्योहारों और शादियों के सेलिब्रेशन के लिए शुरू हो गया है शॉपिंग का सिलसिला। तो क्यों न आप भी शुरू कर दें शॉपिंग की तैयारियां। सीधे शब्दों में कहें तो शॉपिंग के लिए आप अपना बजट तय करिए और अच्छी शॉपिंग के गुर जानिए हमसे। त्योहारों और शादियों की हंसी-खुशी के लिए आखिर 'शॉपिंग तो बनती है।' 


 
अपने ग्राहकों को शॉपिंग करवाने के लिए बाजार भी पूरी तरह मूड में है। हर जगह सेल और लुभावने ऑफर हैं। लेकिन इनका फायदा आपको तब ही होगा जब आप समझदारी से शॉपिंग करें। सोच-समझ कर शॉपिंग करने से आपके समय और रुपए दोनों की बचत होगी।
 
देखें, सोचें फिर निर्णय करें 
यदि आपको मॉल में कोई चीज पसंद आ गई हो तो उसे तुरंत खरीदने की जल्दीबाजी न करें। पूरे मॉल में घूमने और शेष काम होने के बाद उस शॉप को दोबारा विजिट करें और यदि आपको अब भी लगता है कि उस चीज को खरीद लेना चाहिए तो खरीद लें। किसी चीज को खरीदने में मन में थोड़ा भी संशय हो तो शॉप में मौजूद सेल्समैन की मदद लें अथवा न खरीदें।
 
शॉपिंग के बीच लें ब्रेक 
यदि आप लगातार 2-3  घंटों से शॉपिंग कर रहे हैं तो बीच में एक ब्रेक जरूर लें। इस दौरान आप थोड़ा स्नेक्स, चाय या कॉफी ले सकते हैं। आप अपनी लिस्ट देखें की क्या खरीद चुकें हैं और क्या बाकी रह गया है। यदि कुछ शॉपिंग बाकी रह गई हो तो पुनः तरोताजा होकर शॉपिंग में लग जाएं।
 
सुविधाजनक कपड़े पहनें
यदि आपको कपड़ों की शॉपिंग करना हो तो भूल से भी चुस्त कपड़े पहन कर न जाएं वरना ट्रायल रूम में बार-बार नए कपड़े पहनकर देखने में परेशानी होगी। शॉपिंग के लिए जाते समय कम से कम मेकअप करें, नहीं तो कपड़े ट्राय करते समय मेकअप कपड़ों पर लग सकता है। और हां ! शॉपिंग के समय हाथ में बहुत सारे पॉलीबैग न रखें। पॉलीबैग के छूटने का अंदेशा रहेगा।
 
सामान की लिस्ट बनाएं
दिमाग में सामान के नाम याद रखने से बेहतर होगा कि आप अपने मोबाइल या किसी छोटी डायरी में लिस्ट बना लें। शॉपिंग पर जाने से पहले अपना वॉर्डरोब देखें, आप जिन चीजों को बदलना चाहते हो उन्हें भी उस लिस्ट में लिख लें। साड़ी-ब्लाउज से लेकर किराने तक का सामान लिस्ट में लिखने से गुरेज न करें। लिस्ट में लिखे सामान की ही खरीदारी करें। लिस्ट बनाने से आप अनावश्यक पैसे खर्च करने से बच जाएंगी।
 
शॉपिंग का सही समय 
अक्सर महिलाएं शॉपिंग पर जाने के लिए शाम होने का इंतजार करती हैं। जबकि शॉपिंग के लिए दिन ज्यादा उपयुक्त है। सुबह दुकानें पूरी तरह खुलते ही आप शॉपिंग के लिए निकलें। इस समय मॉल में स्टॉफ के लोग अच्छे मूड में रहते हैं व ऊर्जावान रहते हैं अतः वे आपकी मदद करने को तत्पर होंगे। त्योहारों के वीकेन्ड पर शॉपिंग करना अवॉइड करें, क्योंकि उस समय बाजारों में बहुत भीड़ होती है। यदि आपको फुटवियर खरीदना है तो शाम के समय निकलें। नई जगह से कभी सेल में शॉपिंग न करें।
 
बजट तय करें 
शॉपिंग से पहले अपना बजट तय कर लें और शॉपिंग के दौरान उस बजट का ध्यान रखें। एक चीज खरीदने के लिए एक बार में बहुत सारे मॉल विजिट न करें। एक दिन के लिए 1 या 2 मॉल विजिट करना ही काफी है। यदि आपके घर के निकट अच्छा शॉपिंग मॉल हो तो वहीं से खरीदारी करने को प्राथमिकता दें।  
 
चीजों को देखकर भावुक न बनें
यदि कोई चीज आपके बजट से बाहर जा रही है तो उसे खरीदने की जल्दीबाजी न करें। किसी दूसरी शॉप पर उसके लिए ट्राय करें। इन दिनों बाजार में कई ब्रांड मौजूद हैं, कई वैरायटी उपलब्ध हैं तो आपको निश्चित ही अपने बजट में वह चीज मिल जाएगी। अध्ययनों की मानें तो लोग अकेले में सबसे अच्छी शॉपिंग करते हैं इसलिए अकेले शॉपिंग करने में न हिचकिचाएं।
 
मैचिंग साथ लेकर जाएं
साड़ी के लिए मैचिंग का ब्लाउज लेना हो या फिर कुर्ती के मैचिंग का दुपट्टा तो अपनी साड़ी और कुर्ती साथ रखना न भूलें। मैचिंग के लिए बिलकुल वही शेड आपको याद रखना मुश्किल होगा और आप कोई गलत चीज उठा लाएंगी, इसलिए मैचिंग साथ रखें। इसी तरह महिलाएं ड्रेस से मैचिंग की एक्सेसरीज खरीदने के समय भी ड्रेस साथ में रखें।

Show comments

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

The 90's: मन की बगिया महकाने वाला यादों का सुनहरा सफर

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमने तो इन 6 बातों का रखें ध्यान

कार्ल मार्क्स: सर्वहारा वर्ग के मसीहा या 'दीया तले अंधेरा'

राजनीति महज वोटों का जुगाड़ नहीं है

जल्दी निकल जाता है बालों का रंग तो आजमाएं ये 6 बेहतरीन टिप्स

मॉरिशस में भोजपुरी सिनेमा पर व्‍याख्‍यान देंगे मनोज भावुक

गर्मी के मौसम में कितनी बार सनस्क्रीन लगाना चाहिए, जानिए सही समय