शादी वही पर अंदाज अलग

यादगार बनाएँ शादी

गायत्री शर्मा
ND
ND
आजकल दूसरों से अलग दिखने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। कोई बड़े-बड़े डिजाइनर्स से कपड़े बनवाता है तो कोई शहर में सबसे पहले महँगी कार लाता है। यह सब कुछ किया जाता है अपने स्टेटस को मेंटेन करने के लिए।

इसी तर्ज पर अब विवाह समारोह भी प्रदर्शन से अछूते नहीं रहे हैं। सबसे महँगा मैरेज हॉल बुक करने से लेकर उसकी ड्रेस, ज्वेलरी सबमें कुछ अलग व हटकर किया जाता है।

भारतीय परंपरा में विवाह एक ऐसा संस्कार है। जिसका मौका जीवन में एक ही बार आता है। इस समारोह को व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाता है तथा अपनी खुशियों में शरीक होने के लिए सभी रिश्तेदारों व मित्रों को स्नेहिल आमंत्रण भेजा जाता है।

हमारी संस्कृति में वि‍विधताओं का समावेश है। इन्हीं विविधताओं को आजकल विवाह समारोहों में भी देखा जा रहा है।

जिसे खर्चीला व यादगार बनाने के लिए उसकी 'स्पेशल थीम' रखी जाती है। विवाह के आमंत्रण पत्र का मेटर व बाहरी कलेवर भी इन्हीं थीम्स पर आधारित रहता है।

विवाह का मुख्य उद्देश्य मेल-मिलाप के साथ-साथ समारोह में पधारे हर अतिथि के दिलों पर राज करना होता है। भला कोई विवाह समारोह में आए और बेहतरीन अरेंजमेंट व लज़ीज खाने की तारीफ न करे, ऐसा कैसे हो सकता है? इन्हीं की वाहवाही के लिए तो यह सब कुछ किया जाता है।

* क्या है ट्रेंड :-
विवाह समारोह को कुछ हट के व यादगार बनाने के लिए इनका सारा काम अलग-अलग व्यक्तियों को ठेके से दिया जाता है। जिसमें भोजन, डेकोरेशन, ड्रेस अप आदि होता है।

आजकल विवाह समारोहों में पश्चिमी व भारतीय थीम दोनों का चलन है। पश्चिमी थीम में मोरक्कन, रोमन, पारसी, अरेबियन व मुगल थीम तो वहीं भारतीय थीम में गुजराती, पंजाबी, राजस्थानी आदि थीम का चलन है।

* कैसा होता है डेकोरेशन :-
थीम बेस्ड डेकोरेशन में दूल्हा-दुल्हन के ड्रेस-अप से लेकर भोजन, केटरर्स, साज-सज्जा सब कुछ थीम पर ही आधारित रहता है।

जहाँ राजस्थानी थीम में राजस्थानी धोती-कुर्ता पहने केटरर्स, राजस्थानी भोजन, संगीत, डेकोरेशन आदि सब कुछ राजस्थानी कल्चर पर बेस्ड होता है। इसी प्रकार गुजराती थीम में भी पारंपरिक गुजराती कल्चर को ध्यान में रखकर डेकोरेशन किया जाता है।

आजकल एक नई थीम 'नेचुरल थीम' का भी चलन है। जिसमें नेचर बेस्ड डेकोरेशन होता है। घास के समान मुलायम हरी कालीन जहाँ आप पैरों को प्राकृतिक हरी घास सा अहसास देती है।

वहीं पानी के डेकोरेटिव झरने व आर्टिफिशियल हरे-भरे पेड़ पौधे प्राकृतिक वातावरण की सुंदरता का अहसास कराते हैं।

* क्यों किया जाता है पसंद :-
अर्पण श्रीवास्तव के अनुसार - 'शादी जीवन में एक ही बार होती है और यह ऐसी होना चाहिए कि इसमें शरीक होने वाले लोग सालों तक इसे याद रखें।'

गहना व्यवसायी ललित सोनी मानते है कि थीम बेस्ड डेकोरेशन हमें एक अलग ही अहसास करता है, जो आम शादियों से अलग होता है। कुछ पल के लिए लगता है कि हम भी उस थीम में पूरी तरह से खो गए हैं।'

Show comments

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

तपती धूप से घर लौटने के बाद नहीं करना चाहिए ये 5 काम, हो सकते हैं बीमार

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

समर में दिखना है कूल तो ट्राई करें इस तरह के ब्राइट और ट्रेंडी आउटफिट

Happy Laughter Day: वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

संपत्तियों के सर्वे, पुनर्वितरण, कांग्रेस और विवाद

World laughter day 2024: विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में