महिला दिवस पर कविता: पीड़ा सहकर भी मुस्कुराती

सपना सीपी साहू 'स्वप्निल'
सृजनकरणी सबसे बढ़कर,
नारियाँ जग बनाती बेहतर।

मुखड़ा सुंदर, मन भी सुंदर,
द्वैष न धारे वे उर के अंदर।

सह लेती सब पीड़ा-अभाव,
नहीं पालती बदले का भाव।

बार-बार नहीं जिद्द पर अड़ती,
परिस्थिति अनुरूप ही चलती।

न छेड़ती, न ही पीछे पड़ती,
वे अपमानित करने से बचती।

चौराहों पर न बस्ती बसाती,
आते-जातो को नहीं सताती।

शक्ति से प्रताड़ित न करती,
अभद्र टिप्पणियाँ न कहती।

ठुकराने से न कुण्ठा लाती,
न ही वे कोई चेहरे जलाती।

न कोई संग हथियार रखती,
कोसों दूर विध्वंस से रहती।

निर्माण की परिभाषा गढ़ती,
वास्तुकारिणी, रचती रहती।

अपनी बोली न लगवाती,
किसी से न दहेज मांगती।

रोब से न कुछ हथियाती,
पराये घर को वे अपनाती।

देरी पे प्रश्नचिन्ह नहीं लगाती,
बस, चौखट पर राह ताकती।

जीवन पथ में संगिनी होती,
वे सारे रिश्ते-नाते निभाती।

पीड़ा सहकर भी मुस्कुराती,
प्रेमरूपी वे खुशियाँ लुटाती।

वे अपनी दुनिया में हर्षाती,
स्वयंसिद्धाएं, भला चाहती।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गर्मियों में इन 10 बीमारियों का खतरा रहता है सबसे ज्यादा, जानें कैसे करें बचाव

गर्मियों में भेज रहे हैं बच्चे को स्कूल तो न करें ये 10 गलतियां

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं चंदन और मुल्तानी मिट्टी का उबटन

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में पीरियड्स के दौरान इन 5 हाइजीन टिप्स का रखें ध्यान

मेंटल हेल्थ को भी प्रभावित करती है आयरन की कमी, जानें इसके लक्षण

सिर्फ 10 रुपए में हटाएं आंखों के नीचे से डार्क सर्कल, जानें 5 आसान टिप्स

क्या है ASMR जिसे सुनते ही होता है शांत महसूस? जानें सेहत के लिए कैसे है फायदेमंद

Ramanujan :भारत के महान गणितज्ञ रामानुजन की 5 खास बातें

अगला लेख