WIPL में अब भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों से ज्यादा, चोटिल मूनी की जगह राणा का हुआ प्रमोशन

Webdunia
शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (11:15 IST)
महिला आईपीएल में अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों की संख्या भारतीय कप्तानों से कम हो गई है। पूर्व भारतीय महिला कप्तान अंजुम चोपड़ा ने यह बात उठाई थी कि महिला आईपीएल में भारतीय महिला क्रिकेटरों को ज्यादा मौके मिलने चाहिए लेकिन फ्रैंचाइजी ने टी-20 विश्व विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम के 3 कप्तान नियुक्त किए थे। सिर्फ हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ही भारतीय कप्तानी थी लेकिन अब 3 भारतीय कप्तान है और सिर्फ 2 ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हैं।

गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी पिंडली में खिंचाव आने के कारण विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मौजूदा सीज़न से बाहर हो गयी हैं जबकि स्नेह राणा को टीम की कमान सौंपी गयी है।
 
जायंट्स ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ लौरा वुलवार्ड को मूनी की जगह टीम में शामिल किया गया है। मूनी की हमवतन एशले गार्डनर जायंट्स की उपकप्तान होंगी।
 
मूनी ने कहा, “मैं गुजरात जायंट्स के साथ डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में खेलने को लेकर उत्साहित थी। दुर्भाग्य से, चोट भी खेल का हिस्सा हैं। मैं बाकी के टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा न बनने पर दुखी हूं।”
<

Beth Mooney signs off from WPL 2023 with an emotional message.

Wishing her a speedy recovery!#BethMooney #Australia #GujaratGiants #WPL pic.twitter.com/yamxgRoTdT

— CricTracker (@Cricketracker) March 9, 2023 >
 
 
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मूनी को मुंबई के खिलाफ हुए उद्घाटन मैच में चोट लगी गई थी। जायंट्स अनुसार, उन्हें पूरी तरह फिट होने में चार से छह हफ्ते का समय लगेगा।
 
उन्होंने कहा, “मैं टीम से बाहर रखकर भी टीम के प्रदर्शन पर नजर रखूंगी और हर एक दिन उनका समर्थन करूंगी। मैं फिट होकर मैदान पर लौटने के लिये उत्सुक हूं और मैं निश्चित रूप से अगले सीजन में खेलूंगी। अभी के लिये, मैं गुजरात जायंट्स टीम को डब्ल्यूपीएल के बाकी सीज़न के लिये शुभकामनाएं देती हूं।”
 
मूनी की जगह जायंट्स से जुड़ीं वुलवार्ड हाल ही में समाप्त हुए टी20 विश्व कप में 230 रन बनाकर टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ रही थीं। उन्होंने फरवरी में हुई डब्ल्यूपीएल नीलामी में 30 लाख रुपये की मूल कीमत के साथ अपना नाम दिया था, हालांकि उस समय उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।
 
वुलवार्ड ने डब्ल्यूपीएल में खेलने पर अपना उत्साह जाहिर करते हुए कहा, “मैं गुजरात जायंट्स के साथ जुड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह एक बेहतरीन अवसर है और मैं डब्ल्यूपीएल में खेलने का मौका मिलने के लिये आभारी हूं। मैं टीम के साथ मिलने को लेकर उत्साहित हूं।”
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, BGT में ली 1-0 की बढ़त

हैदराबाद ने भर ली विकेटकीपरों की फौज, नहीं ले पाए यह गेंदबाज