Women IPL Bidding में पुरुष आईपीएल की इन टीमों ने दिखाई दिलचस्पी

Webdunia
मंगलवार, 24 जनवरी 2023 (23:05 IST)
मुंबई: मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सहित कुल छह फ्रेंचाइज़ियों ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टीमें खरीदने की मंशा जाहिर की है।
 
क्रिकबज़ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के हवाले से सोमवार को बताया कि इन फ्रेंचाइजियों में सनराइज़र्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम भी शामिल है।
 
महिला आईपीएल के लिये बोली दस्तावेज जमा करने की आखिरी तारीख 23 जनवरी थी। क्रिकबज़ ने बताया कि ये छह फ्रेंचाइजी बोली दस्तावेजों के साथ मौके पर दिखाई दीं। चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने महिला आईपीएल में टीम नहीं खरीदने का फैसला किया है।
 
गैर-आईपीएल पार्टियों में से किसने कागजात जमा किये हैं इस पर अभी तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हुयी है, हालांकि अडानी समूह और टोरेंट फार्मा ने भी महिला आईपीएल में अपनी रुचि व्यक्त की है।
 
कई वर्षों से महिला क्रिकेट जगत की खिलाडी और उनके फेन्स बीसीसीआई से Women IPL आयोजित करने का अनुराध कर रहे थे, पिछले ही वर्ष बीसीसीआई ने यह ऐलान किया कि विमेंस आईपीएल का आयोजन मार्च,2023 में होगा। विमेंस आईपीएल की तैयारियां नए साल के पहले हफ्ते से ही प्रारंभ हो चुकी थी। 25 जनवरी (बुधवार) को विमेंस आईपीएल के लिए पांच टीमों की नीलामी होगी।

इन टीमों को खरीदने के लिए 30 से अधिक कंपनियों ने पांच करोड़ रुपए में बोली दस्तावेज खरीदे हैं जिनमे मेंस आईपीएल की 10 टीमों के मालिकाना हक रखने वाली कंपनियों के अलावा अडाणी समूह, टोरेंट समूह, हल्दीराम ग्रुप, कैप्री ग्लोबल, कोटक और आदित्य बिड़ला ग्रुप जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं। इस नीलामी से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और महिला क्रिकेट की करीब 4000 करोड़ रूपये की कमाई होगी। सूत्रों के अनुसार हर एक टीम के लगभग 600 करोड़ रुपए में बिकने की उम्मीद है
 
सूत्रों के मुताबिक, आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (रिलायंस), दिल्ली कैपिटल्स (जीएमआर-जेएसडब्ल्यू), कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद (सन टीवी नेटवर्क) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (डियाजियो) ने अपनी बिडिंग जमा करा दी है। चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने महिला आईपीएल में टीम नहीं खरीदने का फैसला किया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन फरवरी में हो सकता है। 
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

बारबड़ोस का गुंडा हूं मैं, जैंटलमैन राहुल द्रविड़ ट्रॉफी लेकर दहाड़े, टीम ने उठाया (Video)

जीत के जश्न में विराट कोहली और अर्शदीप सिंह का भांगड़ा हुआ वायरल

INDvsSA T20I WC Final मैच को रिकॉर्ड 5.3 करोड़ दर्शकों ने देखा

MP के मंत्री विश्वास सारंग पर चढ़ा T-20 वर्ल्डकप की जीत का खुमार, स्टंटबाजी वायरल

फूट फूटकर रोए हार्दिक पंड्या, कप्तानी पर ट्रोलिंग, तलाक की खबरें, जितना दर्द था सभी बाहर निकाला

अगला लेख
More