हार के बावजूद भारतीय टीम को सराहा क्रिकेट समुदाय ने

Webdunia
गुरुवार, 26 मार्च 2015 (20:47 IST)
सिडनी। भारत विश्व कप सेमीफाइनल में भले ही ऑस्ट्रेलिया से 95 रन से हार गया था लेकिन इसके बावजूद दुनिया भर के क्रिकेटरों और अन्य खिलाड़ियों ने इस क्रिकेट महाकुंभ में उनके प्रदर्शन की तारीफ की। सचिन तेंदुलकर ने दोनों टीमों की प्रशंसा की। 
सचिन ने अपने ट्‍विटर हैंडल पर लिखा, ‘आईसीसी विश्व कप में शानदार खेली टीम इंडिया। आज का मैच कड़ा था और हार पचाना हमेशा मुश्किल होता है।’ 
 
उन्होंने आगे लिखा, ‘लेकिन आपने पूरे टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेट खेली और सभी प्रशंसकों ने आपके खेल का लुत्फ उठाया। ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत के लिए बधाई। स्टीव स्मिथ का शतक, फिंच का उन्हें सहयोग और जॉनसन का बेहतरीन अंत ने अंतर पैदा किया।’ 
 
टूर्नामेंट में लगातार चार शतक जड़ने वाले कुमार संगकारा को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया बेहतर टीम थी। उन्होंने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया कुल मिलाकर मजबूत थी। स्टीव स्मिथ ने अच्छी बल्लेबाजी की। विराट के नहीं टिक पाने पर भारत के लिए मुश्किल था। फाइनल शानदार होगा।’ 
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने लिखा, ‘खेल इसी तरह से होते हैं। विश्व कप में शानदार और साहसिक अभियान के लिए शाबास टीम इंडिया।’ ऑस्ट्रेलिया रविवार को मेलबर्न में होने वाले फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। 
 
सेमीफाइनल में कमेंट्री कर रहे शेन वार्न ने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम को बधाई। आपने आज रात बेजोड़ खेल दिखाया। फाइनल ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड। वाह यह शानदार होगा। कौन आ रहा है।’
 
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने लिखा, ‘आखिर में बेहतर टीम जीती। ऑस्ट्रेलिया ने जीत के दावेदार के रूप में शुरूआत की और उसने उसी तरह का प्रदर्शन किया।’ 
 
युवराज सिंह ने कहा, ‘भारत के लिए टूर्नामेंट वास्तव में अच्छा रहा था। मुझे अपने साथियों के लिए दु:ख है। ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में बेजोड़ क्रिकेट खेली। वह फाइनल में पहुंचने का हकदार था।’ 
 
वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘भारत भले ही सेमीफाइनल में हार गया लेकिन उन्होंने विश्व कप के शुरू से जिस तरह का प्रदर्शन किया, उस पर उन्हें गर्व होना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया आज बेहतर टीम थी।’
 
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया बहुत अच्छा खेला। भारतीय टीम का शुक्रिया कि वह हमें सेमीफाइनल तक ले गई। भाग्य साथ में नहीं था।’ (भाषा)
 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया