बैली ने कहा- पिछला रिकॉर्ड मायने नहीं रखता

Webdunia
शुक्रवार, 13 फ़रवरी 2015 (14:00 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के हाल में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में इंग्लैंड पर दबदबे के बावजूद सहमेजबान टीम के कप्तान जॉर्ज बैली का मानना है कि दोनों टीमों के बीच शनिवार को यहां होने  वाले क्रिकेट विश्व कप के शुरुआती मैच पर पिछले मैचों के नतीजों का कोई असर नहीं पड़ेगा।
दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल जनवरी में इंग्लैंड में 4-1 से श्रृंखला जीतने के  बाद पिछले महीने घरेलू सरजमीं पर त्रिकोणीय श्रृंखला जीती जिससे शनिवार से क्राइस्टचर्च और  मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोहरे मुकाबलों के साथ शुरू हो रहे विश्व कप में उसे प्रबल दावेदार माना  जा रहा है।
 
बैली ने कहा कि मैं यह कहना पसंद करूंगा कि पिछले नतीजों का कुछ असर पड़ता है लेकिन  ईमानदारी से कहूं तो ऐसा नहीं है तथा इंग्लैंड ने अपने खेलने के तरीके और टीम में कुछ  सकारात्मक बदलाव किए हैं और मुझे निजी तौर पर लगता है कि वे काफी खतरनाक हैं।
 
बैली ने कहा कि दुर्भाग्य से शनिवार को हम शून्य से शुरुआत करेंगे। पिछले 4 साल में ऑस्ट्रेलिया  ने इंग्लैंड के खिलाफ 15 में से 13 मैचों में जीत दर्ज की है।
 
मेलबर्न में इंग्लैंड ने अपने पिछले 11 मैचों में से 8 गंवाए हैं और उसने यहां अपनी पिछली जीत  2007 में दर्ज की थी। इस मैच के लिए 90,000 दर्शकों की क्षमता वाले एमसीजी के खचाखच  भरे होने की उम्मीद है। (भाषा) 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया