वर्ल्ड कप में भारत को हरा सकता है पाकिस्तान : जहीर अब्बास

Webdunia
सोमवार, 9 फ़रवरी 2015 (12:40 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान 15 फरवरी को होने वाले पहले मुकाबले में विश्व कप में भारत के हाथों हार का सिलसिला तोड़ सकता है।

पाकिस्तानी टीम विश्व कप में आज तक भारत को नहीं हरा सकी है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप में दोनों टीमें 15 फरवरी को एक-दूसरे के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेंगी।
 
अब्बास ने मुल्तान से कहा कि मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के अलावा भारत और पाकिस्तान में से एक टीम विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को होने वाला मैच काफी अहम होगा और मुझे लगता है कि इस बार पाकिस्तानी टीम के पास जीतने का सुनहरा मौका है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारत पर गत चैम्पियन होने के कारण अपेक्षाओं का दबाव भी अधिक होगा जिसका असर प्रदर्शन पर पड़ सकता है। पाकिस्तान के लिए 78 टेस्ट में 5062 और 62 वनडे में 2572 रन बना चुके इस अनुभवी बल्लेबाज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारत के खराब प्रदर्शन का पाकिस्तान फायदा उठा सकता है।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम विश्व कप में भारत से कभी नहीं जीत सकी है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर भारत का हालिया प्रदर्शन देखते हुए मुझे लगता है कि उसके पास इस कलंक को धोने का यह सबसे सुनहरा मौका है। उम्मीद है कि विश्व कप से पहले पाकिस्तान फिटनेस समस्याओं से उबरकर टीम संयोजन तलाश लेगी।

तेज गेंदबाज जुनैद खान के बाद हरफनमौला मोहम्मद हफीज के भी बाहर होने से पाकिस्तान को करारा झटका लगा है। अब्बास ने कहा कि भारत के पास अनुभवी टीम है जबकि पाकिस्तानी टीम युवा है और उसे अपना सही संयोजन तलाशना होगा।  
 
अब्बास ने कहा कि भारतीय टीम अनुभवी है और पाकिस्तानी टीम युवा। पाकिस्तान की चोटिल खिलाड़ियों की सूची बढती जा रही है और अभी तक पूरे 15 खिलाड़ी तय नहीं हो सके हैं। हफीज के बाहर होने से बल्लेबाजी भी कमजोर हुई है। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि भारत पाकिस्तान का मुकाबला भारतीय बल्लेबाजी और पाकिस्तानी गेंदबाजी का होगा।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास अब वसीम अकरम, इमरान खान या वकार युनूस की तरह गेंदबाज नहीं हैं। इन युवा गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी होगी। भारतीय बल्लेबाजी में गहराई है लेकिन उसके बल्लेबाज चल नहीं रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में वे एक भी मैच नहीं जीत सके लेकिन भारतीय टीम को चुका हुआ नहीं कह सकते क्योंकि उसके पास विश्व कप जीतने का अनुभव है और यह अलग टूर्नामेंट है जिसमें सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं।  अब्बास ने कहा कि सचिन तेंदुलकर के रिटायर होने के बाद भारत के प्रदर्शन का दारोमदार बहुत हद तक विराट कोहली पर होगा ।
 
उन्होंने कहा कि इस भारतीय टीम में सचिन तेंदुलकर नहीं है और सभी की नजरें अब विराट कोहली पर होंगी। वे भारत का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और उसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारतीय गेंदबाजी उतनी मजबूत नहीं है लिहाजा बल्लेबाजी पर काफी दारोमदार होगा। वे दो महीने से ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं और उन पिचों पर खेलने के अभ्यस्त हो गए होंगे।  (भाषा) 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया