Dharma Sangrah

तेंदुलकर ने द. अफ्रीका से जताई सहानुभूति

Webdunia
मंगलवार, 24 मार्च 2015 (23:54 IST)
ऑकलैंड। भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड को पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी और साथ ही दक्षिण अफ्रीका को भी ढांढस बंधाया, जो आज यहां चार विकेट से हार के कारण फिर से सेमीफाइनल की बाधा पार करने में नाकाम रहा। 
न्यूजीलैंड की टीम को 43 ओवरों में डकवर्थ-लुईस पद्धति से निर्धारित किए गए 298 रन के लक्ष्य का पीछा करना था। उसने ग्रांट इलियट की नाबाद 84 रन की पारी से एक गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। 
 
तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘न्यूजीलैंड को आईसीसी विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने और शानदार क्रिकेट खेलने के लिए ढेर सारी बधाई। सेमीफाइनल जैसे मैच में किसी टीम को हारते हुए देखना अच्छा नहीं लगता। दक्षिण अफ्रीका ने अच्छा खेल दिखाया।’ 
 
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट करके इलियट की तारीफ की। उन्होंने लिखा, ‘इलियट ने कमाल किया। विश्व कप से शुरू से न्यूजीलैंड टीम को बेजोड़ समर्थन मिला। वे अपने सकारात्मक रवैए के लिए जीत के हकदार थे।’ 
 
इस दिग्गज बल्लेबाज ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘दक्षिण अफ्रीका के साथ भाग्य नहीं था। आप देख सकते थे कि वे कितने भावुक हो गए थे और आप उनका दुख जान सकते हो। वे जीत के लिए बेताब थे। उन्होंने अपना सब कुछ झोंक दिया था।’ न्यूजीलैंड फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा। (भाषा) 
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले