Festival Posters

विराट से पाकिस्तान के खिलाफ करिश्मे जैसी उम्मीद

Webdunia
रविवार, 22 मार्च 2015 (22:44 IST)
सिडनी। भारत लगातार दूसरे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने के लिए जब गुरुवार को सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में उतरेगा तो उसे अपने उपकप्तान और सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से पाकिस्तान के खिलाफ मैच में किए गए करिश्मे की उम्मीद होगी।
विराट ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले मैच में एडिलेड में 107 रन की बेहतरीन पारी खेलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी, लेकिन उसके बाद वे अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। 
 
हालांकि भारत की लगातार सात मैच जीतकर सेमीफाइनल में स्थान बनाने के कारण विराट की हल्की नाकामी का असर भारतीय प्रदर्शन पर नहीं दिखाई दिया है, लेकिन जब बात सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले की हो तो टीम इस धुरंधर बल्लेबाज से एक बड़ी पारी की उम्मीद करेगी।
 
भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने भी विराट का बचाव करते हुए उन्हें बड़े मैचों का खिलाड़ी बताया है। धोनी ने कहा, मुझे नहीं लगता कि विराट खराब बल्लेबाजी कर रहे हैं या उनका शॉट चयन खराब है। वे बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जो अपने पसंदीदा शॉट खेलना पसंद करते हैं। उन्हें जब मौका मिलता है वे रन बनाते हैं। यह जरूरी तो नहीं है कि वे जब भी बल्लेबाजी करने उतरें, तब शतक ही लगाएं। 
 
धोनी ने कहा, विराट लगातार अपने खेल में सुधार की कोशिश करते रहते हैं। बड़े खिलाड़ी हमेशा बड़े अवसरों पर ही रन बनाते हैं। विश्व कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ सैकड़ा जड़ने के बाद विराट का बल्ला उस अंदाज में रन नहीं उगल सका है जिसके लिए वे जाने जाते हैं।
 
विराट ने इस शतकीय पारी के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 46, यूएई के खिलाफ 33 (नाबाद), वेस्टइंडीज के खिलाफ 33, आयरलैंड के खिलाफ 44 (नाबाद) और जिम्बाब्वे के खिलाफ 38 रन बनाए हैं जबकि क्वार्टर फाइनल में वे बंगलादेश के खिलाफ तीन रन ही बना सके थे।
 
आक्रामक तेवरों के लिए मशहूर विराट जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेंगे तो यह 158 मैचों में 150वीं वनडे पारी होगी, जिसे वे हर हाल में यादगार बनाने की कोशिश करेंगे। विराट अब तक 157 मैचों की 149 पारियों में 51.87 के प्रभावशाली औसत से 6536 रन बना चुके हैं जिसमें 22 शतक और 33 अर्द्धशतक शामिल हैं। 
 
विराट ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मैचों में 51.66 के औसत से 620 रन बनाए है जिनमें तीन शतक और दो अर्द्धशतक शतक शामिल हैं। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले