विश्व कप क्रिकेट : आकाशवाणी इंदौर पर विशेष परिचर्चा

Webdunia
सोमवार, 9 फ़रवरी 2015 (19:27 IST)
इंदौर। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में 14 फरवरी से शुरु हो रहे विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर इंदौर आकाशवाणी भी हमेशा की तरह सक्रिय हो गया है और वह अपने श्रोताओं को विशेष सामग्री परोसने के लिए कमर कस चुका है। इसी तारतम्य में 13 फरवरी के दिन आकाशवाणी इंदौर से  विशेष परिचर्चा का प्रसारण किया जाएगा। 
 
आकाशवाणी इंदौर की कार्यक्रम प्रमुख डॉ. रेखा वासुदेव ने बताया कि 13 फरवरी की रात 10 बजे से विश्व कप विशेष परिचर्चा प्रसारित की जाएगी। इसका‍ विषय है 'विश्व कप क्रिकेट 2015 : भारत के समक्ष चुनौतियां और संभावनाएं'। 
 
वासुदेव के अनुसार इस परिचर्चा में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के पूर्व सचिव और मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय जगदाले, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कमेंटेटर सुशील दोषी और वरिष्ठ खेल समीक्षक व लेखक प्रोफेसर सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी ने भाग लिया। परिचर्चा का संचालन इंदौर आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिकारी ब्रम्हप्रकाश चतुर्वेदी ने किया। 
 
उन्होंने यह भी बताया कि विश्व कप की इस रोचक परिचर्चा को इंदौर आकाशवाणी के  श्रोता मीडियम वेव 648 किलोहर्ट्‍स पर 13 फरवरी की रात 10 बजे से सुन सकते हैं। सनद रहे कि इसके अगले ही दिन विश्व कप का आगाज होने जा रहा है। (वेबदुनिया न्यूज) 

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल