पाकिस्तान के इस गेंदबाज से भारत सावधान रहे

Webdunia
शुक्रवार, 13 फ़रवरी 2015 (20:01 IST)
एडीलेड। भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ भले ही पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में भारत का पलड़ा भारी मानते हो लेकिन उन्होंने चेताया कि भारतीय बल्लेबाजों को साफ फुट लंबे तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान से सावधान रहना होगा। यह गेंदबाज भारत का बना बनाया खेल बिगाड़ सकता है। 
द्रविड़ ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘पाकिस्तान के प्रमुख खिलाड़ी मोहम्मद इरफान हैं। मैंने हाल ही में उसकी गेंदबाजी देखी है और मुझे लगता है कि वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘हमने पाकिस्तानी गेंदबाजी की ताकत के बारे में बात की और वह अहम खिलाड़ी होगा। यदि उसने शुरुआती विकेट ले लिए तो अफरीदी और बाकी स्पिनर दबाव बना सकते हैं।’ 
 
द्रविड़ ने कहा कि विराट कोहली भारतीय बल्लेबाजी की धुरी होंगे। उन्होंने कहा, ‘भारत के नजरिये से देखें तो विराट कोहली शीर्ष बल्लेबाज है। देखना यह होगा कि वह मोहम्मद इरफान जैसे गेंदबाज का सामना कैसे करता है।’
 
उन्होंने कहा, ‘भारत ने अगर अच्छी शुरूआत करके ठोस आधार बना लिया तो पाकिस्तानी तेज आक्रमण का आसानी से सामना कर सकेंगे लेकिन शुरुआती विकेट जल्दी गिरने से दबाव बन जाएगा।’ 
 
भारतीय टीम भले ही ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी हो लेकिन द्रविड़ ने कहा कि लंबे समय से वहां रहने का टीम को विश्व कप में फायदा मिलेगा। 
 
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत प्रबल दावेदारों में होगा। भारतीय टीम लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया में है लिहाजा पाकिस्तान से ज्यादा वहां के हालात से उसकी वाकफियत है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अभी तक वहां के हालात में ढलने का मौका मयस्सर नहीं हुआ है।’
 
उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तानी टीम काफी युवा है और ऑस्ट्रेलिया का ज्यादा दौरा नहीं किया है। भारत की बल्लेबाजी मजबूत है लेकिन उनकी गेंदबाजी का भी दबदबा होगा।’ (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल