विश्व कप का सपना टूटने पर भारत में फोड़े टीवी सेट्‍स

Webdunia
गुरुवार, 26 मार्च 2015 (18:37 IST)
नई दिल्ली। विश्व कप क्रिकेट में आज भारत का विश्व कप जीतने का सपना उस वक्त टूट गया, जब सुदूर सिडनी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल मुकाबला 95 रनों से हार गई। इस हार से बौखलाए क्रिकेटप्रेमियों ने सड़कों पर उतरकर अपना गुस्सा जाहिर किया और कुछ शहरों में उन्होंने अपने टीवी सेट्‍स फोड़ डाले। 
 
कानपुर, गया और गोरखपुर में सैकड़ों की संख्या में क्रिकेटप्रेमी सड़कों पर उतर आए। इन लोगों ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी 'हाय हाय' के नारे लगाए। कुछ लोगों ने कतारबद्ध खड़े होकर टीवी सेट्‍स जमीन पर दे मारे। 
 
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाने की वजह से इस्लामाबाद में भी क्रिकेटप्रेमियों ने रोष जाहिर करते हुए टीवी सेट्‍स फोड़े थे।
 
सिडनी में खेले गए सेमीफाइनल में भारत ने टॉस हारा और जब जीत के लिए 329 रनों के लिए भारतीय खिलाड़ी उतरे तो बल्लेबाजी में कुछ सितारों ने निराश किया। 
 
सूरमा बल्लेबाज कहे जाने वाले विराट कोहली ने 1 रन बनाया तो दूसरी तरफ भरोसेमंद बल्लेबाज सुरेश रैना केवल 7 रन ही बना सके। पिछले छह मैचों में कुल 17 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी सेमीफाइनल मैच में एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हुए। 
 
इसी तरह टीम इंडिया में ऑलराउंडर की भूमिका अदा करने वाले रवींद्र जड़ेजा ने गेंदबाजी में कोई विकेट हासिल नहीं ‍किया जबकि बल्लेबाजी में 16 रनों का ही योगदान दे सके। शिखर धवन भी 45 रनों पर सेट होने के बाद पैवेलियन लौटे।
 
कई बार यह सोचने पर मजबूर होना पड़ता है कि मैदान पर खिलाड़ी खेल रहे हैं या सट्‍टेबाजों के मोहरे? याद रहे कि इस मैच के होने से पहले ही सट्‍टेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को विजयी बताया था। ऑस्ट्रेलिया का भाव 1 रुपए 65 पैसे और भारत का भाव 5 रुपए 20 पैसे था। (वेबदुनिया न्यूज)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान की एक और धमाकेदार जीत, संयुक्त अरब अमीरात को 69 रनों से हराया

पहले टेस्ट के बाद आई ऑस्ट्रेलिया के लिए खुशखबरी, फिट हुआ यह ऑलराउंडर

Under-19 एशिया कप: भारत ने जापान को 211 रनों से दी शिकस्त

ऑस्ट्रेलिया में वनडे श्रृंखला खेलने पहुंची भारतीय महिला टीम का उड़ाया फैंस ने मजाक (Video)

पुजारा की पाठशाला से मिला एडिलेड जीतने का मंत्र, गुलाबी गेंद से इस समय बचना जरूरी