Hanuman Chalisa

संगकारा ने विश्व कप में लगातार तीन शतक लगाने का कीर्तिमान रचा

Webdunia
सोमवार, 9 मार्च 2015 (14:37 IST)
रविवार को श्रीलंका के कुमार संगाकार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाते हुए एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। वे विश्व कप में लगातार तीन मैचों में शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 37 साल के इस खब्बू बल्लेबाज ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट जीवन का 24वां सैकड़ा भी लगाया। संगकारा का यह 402वां एकदिवसीय मैच था।

इसी मैच में वे भारत के सचिन तेंदुलकर के साथ वनडे में 14 हजारी क्लब में भी शामिल हुए, उन्होंने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मैक्सवेल की गेंद पर 39वां रन बनाने के साथ हासिल की। बाद में संगाकारा 104 रन बनाकर आउट हुए। संगकारा एकदिवसीय क्रिकेट में दूसरे नंबर पर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में 463 वनडे मैचों में 18,246 रन दर्ज हैं। महान के महान बल्लेबाजों में अपना नाम दर्ज करवा चुके संगाकार इस विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के मूड में हैं, लेकिन वे टेस्ट क्रिकेट खेलना जा रखेंगे।             
 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले