झारखंड में इस साल 397 माओवादी गिरफ्तार, 26 ने किया आत्मसमर्पण

Webdunia
शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 (11:54 IST)
397 Maoists arrested in Jharkhand this year : झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने शुक्रवार को बताया कि इस साल 397 माओवादी (Maoists) गिरफ्तार किए गए, 9 मारे गए तथा 26 ने सुरक्षाबलों (security forces) के सामने आत्मसमर्पण किया। पुलिस के एक बयान में बताया गया है कि जो माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं, उनमें एक विशेष क्षेत्र समिति सदस्य, 1 क्षेत्रीय समिति सदस्य, 5 क्षेत्रीय कमांडर (commander), 11 उपक्षेत्रीय कमांडर शामिल हैं। इन सभी पर कुल मिलाकर 1.01 करोड़ रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
 
हथियार, गोला-बारूद और देशी बम जब्त : पिछले 12 महीनों में पुलिस ने 152 हथियार, 10,350 गोला-बारूद और 24 देशी बम भी जब्त किए। इनमें से 27 हथियार पुलिस के थे, जो माओवादियों ने लूटे थे। राज्य के पुलिस मुख्यालय ने हेमंत सोरेन सरकार की 4थी वर्षगांठ के मौके पर यह आंकड़ा जारी किया।
 
पुलिस ने बताया कि पिछले 4 सालों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी), पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई), तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) और झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) जैसे प्रतिबंधित संगठनों के सदस्यों समेत 1,617 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि पहली जनवरी, 2020 से कुल 74 माओवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया जबकि 158 पुलिस हथियारों समेत 792 हथियार तथा 1,882 देशी बम बरामद किए गए।
 
40 नक्सली मारे गए : पुलिस बयान के मुताबिक सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ों में 40 नक्सली मारे गए तथा लेवी के रूप में वसूले गए 160.81 लाख रुपए भी माओवादियों से जब्त किए गए। पुलिस विभाग ने इस साल साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाने का दावा किया। पुलिस ने बताया कि इस साल पहली जनवरी से अब तक साइबर अपराधों के सिलसिले में 1,172 प्राथमिकियां दर्ज की गईं तथा ऐसे अपराधों को लेकर 834 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
 
इसके अलावा पुलिस अभियान के दौरान 1417 मोबाइल फोन, 2,328 सिमकार्ड, 470 एटीएम कार्ड, 128 पासबुक, 23 लैपटॉप, 37 चेक बुक, 54.31 लाख रुपए नकद और 3300 ताईवानी डॉलर भी बरामद किए गए। पुलिस बयान के अनुसार संगठित अपराध के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई में 248 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा 129 हथियार एवं 1677 कारतूस जब्त किए गए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेशी संगठन का कनेक्शन, चौंकाने वाला खुलासा

Waqf law को लेकर बंगाल में बवाल के बीच CM ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से क्या कहा

MP News: नशे में जैन संतों को पीटने का मामला गर्माया, विरोध में सिंगोली बंद, CM ने दिए कठोर कार्रवाई के आदेश

बंगाल में वक्फ पर बवाल, मुर्शिदाबाद के बाद 24 परगना में हिंसा, तोड़फोड़, गाड़ियों में लगाई आग

लश्कर-ए-लूट पर सर्जिकल स्ट्राइक है वक्फ संशोधन अधिनियम : मुख्तार अब्बास नकवी

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल में नहीं थम रही हिंसा, पुलिस से भिड़े आईएसएफ समर्थक, बवाल के बाद हाईअलर्ट

Earthquake : दक्षिणी कैलिफोर्निया में सैन डिएगो के निकट भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 रही तीव्रता

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

कौन है PM मोदी का यह प्रशंसक, 14 साल से चल रहा था नंगे पांव, आज पूरी हुई यह प्रतिज्ञा

RLJP अब NDA का हिस्सा नहीं, पशुपति पारस ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

अगला लेख