झारखंड में इस साल 397 माओवादी गिरफ्तार, 26 ने किया आत्मसमर्पण

Webdunia
शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 (11:54 IST)
397 Maoists arrested in Jharkhand this year : झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने शुक्रवार को बताया कि इस साल 397 माओवादी (Maoists) गिरफ्तार किए गए, 9 मारे गए तथा 26 ने सुरक्षाबलों (security forces) के सामने आत्मसमर्पण किया। पुलिस के एक बयान में बताया गया है कि जो माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं, उनमें एक विशेष क्षेत्र समिति सदस्य, 1 क्षेत्रीय समिति सदस्य, 5 क्षेत्रीय कमांडर (commander), 11 उपक्षेत्रीय कमांडर शामिल हैं। इन सभी पर कुल मिलाकर 1.01 करोड़ रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
 
हथियार, गोला-बारूद और देशी बम जब्त : पिछले 12 महीनों में पुलिस ने 152 हथियार, 10,350 गोला-बारूद और 24 देशी बम भी जब्त किए। इनमें से 27 हथियार पुलिस के थे, जो माओवादियों ने लूटे थे। राज्य के पुलिस मुख्यालय ने हेमंत सोरेन सरकार की 4थी वर्षगांठ के मौके पर यह आंकड़ा जारी किया।
 
पुलिस ने बताया कि पिछले 4 सालों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी), पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई), तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) और झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) जैसे प्रतिबंधित संगठनों के सदस्यों समेत 1,617 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि पहली जनवरी, 2020 से कुल 74 माओवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया जबकि 158 पुलिस हथियारों समेत 792 हथियार तथा 1,882 देशी बम बरामद किए गए।
 
40 नक्सली मारे गए : पुलिस बयान के मुताबिक सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ों में 40 नक्सली मारे गए तथा लेवी के रूप में वसूले गए 160.81 लाख रुपए भी माओवादियों से जब्त किए गए। पुलिस विभाग ने इस साल साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाने का दावा किया। पुलिस ने बताया कि इस साल पहली जनवरी से अब तक साइबर अपराधों के सिलसिले में 1,172 प्राथमिकियां दर्ज की गईं तथा ऐसे अपराधों को लेकर 834 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
 
इसके अलावा पुलिस अभियान के दौरान 1417 मोबाइल फोन, 2,328 सिमकार्ड, 470 एटीएम कार्ड, 128 पासबुक, 23 लैपटॉप, 37 चेक बुक, 54.31 लाख रुपए नकद और 3300 ताईवानी डॉलर भी बरामद किए गए। पुलिस बयान के अनुसार संगठित अपराध के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई में 248 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा 129 हथियार एवं 1677 कारतूस जब्त किए गए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नाई के पोते, मछुआरे के नाती US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 3 शादियां कीं, जानिए कितना बड़ा है परिवार

महाकाल मंदिर में फिर फिल्‍मी गाने पर रील बनाई युवती ने, भक्‍तों को आया गुस्‍सा

शामली में मारा गया एक लाख का इनामी अरशद 14 साल की जेल काटकर पिछले साल ही हुआ था रिहा

क्या पटपड़गंज में चल पाएगा AAP उम्मीदवार का फ्री कोचिंग का दांव

इंदौर में कचरे की अवैध खरीद फरोख्त करना पड़ा महंगा, कबाड़ी पर लगा 1 लाख का जुर्माना

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा हादसा, आग की अफवाह में पुष्पक एक्सप्रेस के कूदे यात्री, कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आए, 8 की मौत, 40 से ज्यादा घायल

LIVE: जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद बड़ा हादसा, दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन ने लोगों को कुचला, कई लोगों के मरने की आशंका

Republic Day 2025 : 26 जनवरी पर क्यों और कैसे दी जाती है 21 तोपों की सलामी?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देंगे भोपालवासियों को बड़ी सौगात, गायत्री-गणेश मंदिर फ्लाईओवर का लोकार्पण

Manish Sisodia : मनीष सिसोदिया की प्रोफाइल, AAP नेता के लिए कितनी कठिन है जंगपुरा की जंग

अगला लेख