2024 में परीक्षा के पेपर हुए लीक, फिर हुईं परीक्षाएं, जानिए सरकार ने क्या उठाए कदम
नकल रोकने के लिए न्यूनतम 3 से 5 साल की सजा का प्रावधान
Year 2024: वर्ष 2024 में भर्ती और प्रवेश परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक की एक के बाद एक घटनाएं, परीक्षाएं रद्द होना और व्यापक विरोध प्रदर्शन देखे गए। इससे परीक्षाओं की शुचिता और प्रक्रिया को लेकर चिंताएं उत्पन्न हुईं जबकि सरकार ने एक कठोर कानून अधिसूचित किया जिसका उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कदाचार और अनियमितताओं को रोकना है।
पेपर लीक की श्रृंखला में नवीनतम मामला बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा का है। बीपीएससी द्वारा आयोजित 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा (सीसीई), 2024 को प्रश्नपत्र लीक के आरोपों के चलते रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी 2 सप्ताह से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय इस बात पर विचार-विमर्श कर रहे हैं कि क्या नीट-स्नातक परीक्षा को 'पेन और पेपर मोड' में ही आयोजित किया जाना चाहिए या इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 'जेईई-मेन' और 'जेईई-एडवांस्ड' की तरह कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में परिवर्तित किया जाना चाहिए।
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) को रद्द किया : नीट-यूजी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी)-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) को रद्द कर दिया गया था, क्योंकि गृह मंत्रालय को यह जानकारी मिली थी कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है। नीट-स्नातकोत्तर (पीजी) और सीएसआईआर-यूजीसी नेट को भी इस आशंका के आधार पर रद्द कर दिया गया था कि उनमें भी गड़बड़ी हो सकती है।
इसके अलावा राज्य को इसी तरह के एक घोटाले के कारण फरवरी में 60,000 से अधिक पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। इसके बाद राज्य सरकार ने सख्त कानून बनाया जिसमें पेपर लीक में शामिल लोगों के लिए जेल की सजा और भारी जुर्माना शामिल है।
ALSO READ: जिस दफ्तर में थे चपरासी, परीक्षा पास कर उसी में बन गए अधिकारी
तमिलनाडु और महाराष्ट्र को भी विवादों का सामना करना पड़ा : तमिलनाडु और महाराष्ट्र को भी अपनी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) और पुलिस भर्ती परीक्षाओं को लेकर बड़े विवादों का सामना करना पड़ा। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) को पेपर लीक के चलते मई 2023 में राजस्व अधिकारी ग्रेड 2 और कार्यकारी अधिकारी वर्ग 4 की परीक्षाएं रद्द करनी पड़ीं। पुन: परीक्षा मार्च 2025 में आयोजित की जाएगी।
समिति द्वारा की गई सिफारिशों में परीक्षा में अभ्यर्थी की जगह किसी अन्य के परीक्षा देने को रोकने के लिए एक डीआईजीआई-परीक्षा प्रणाली, बहु-चरणीय और बहु-सत्रीय परीक्षा, परीक्षा केंद्र आवंटन नीति, प्रत्एक जिले में सुरक्षित परीक्षा केंद्र और ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में सचल परीक्षा केंद्र स्थापित करना शामिल हैं।
सरकार ने सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक, 2024 को भी आगे बढ़ाया जिसे 9 फरवरी को राज्यसभा ने पारित कर दिया। लोकसभा ने इसे 6 फरवरी को पारित किया। राष्ट्रपति मुर्मू ने 12 फरवरी को विधेयक को मंजूरी दे दी जिससे यह कानून बन गया।
इस अधिनियम का उद्देश्य संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), रेलवे, बैंकिंग भर्ती परीक्षाओं और एनटीए सहित अन्य द्वारा आयोजित की जाने वाली सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों के इस्तेमाल को रोकना है।
नकल रोकने के लिए न्यूनतम 3 से 5 साल की सजा का प्रावधान : इसमें नकल रोकने के लिए न्यूनतम 3 से 5 साल की सजा का प्रावधान है और नकल के संगठित अपराधों में शामिल लोगों को 5 से 10 साल की कैद और न्यूनतम एक करोड़ रुपए का जुर्माना होगा।
इस कानून से पहले केंद्र सरकार और उसकी एजेंसियों द्वारा सार्वजनिक परीक्षाओं के संचालन में शामिल व्यक्तियों द्वारा अपनाए गए अनुचित साधनों या किए गए अपराधों से निपटने के लिए कोई विशिष्ट ठोस कानून नहीं था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta