Dharma Sangrah

न्यूड योगा की पश्चिम में धूम

Webdunia
PR
भारतीय योगियों का मोक्ष मार्ग अब विदेशों में काफी प्रचलित हो गया है। पर पश्चिमी देशों में इसके कई ऐसे रूप देखने को मिल रहे है जिनकी कल्पना तो किसी ने भी नहीं की होगी उदाहरण वर्तमान में विश्व में न्यूड योगा का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है। कुल मिला कर कहा जा सकता है कि जब से योग ने भारत की सरहदें लाँघी है तब से यह मर्यादा की सरहदें भी लाँघ चुका है। अमेरिका में योग का योगा होते-होते अब योग और भोग का समन्वय होने लगा है अर्थात भोगवादी संस्कृति और योगवादी संस्कृति दोनों ही मिलकर विश्व में नया बाजार तलाश करने में जुट गई है।

योग पर अब ग्लैमर के रंग के साथ ही सेक्स का रंग इसलिए चढ़ाया जाने लगा है कि योग के सारे आसन और प्राणायाम को एक प्रोडक्ट बनाकर बेचा जा सके। इसीके चलते न्यूड योगा, हॉट योगा और सेक्सी योगा आदि के नाम से जहाँ योगा क्लास संचालित हो रही है वहीं महँगे दामों पर इसके वीडियो भी बेचे जा रहे हैं।

सेलिब्रिटी बने योगी - सेक्सी योगी शिल्पा

अमेरिका, कनाडा, यूके, स्पेन, रूस और ऑस्ट्रेलिया में कई सारे न्यूड योगा क्लब हैं जहाँ पूर्णत: नग्न होकर योग के आसन सिखाए जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रिटीज में तो न्यूड योगा को लेकर दीवानापन है। इस लिस्ट में जैनिफर लोपेज, रीटा वाटसन और नाओमी वाट्स के नामों का उल्लेख किया जाता रहा है।

एक मशहूर व्यस्क मैग्जीन प्लेब्वाय द्वारा हाल ही में जारी नए कामोत्तेजक योगा वीडियो के कारण विदेशों में रहने वाले हिंदू भड़क गए थे। इस विडियो में मशहूर मॉडल तथा '2007 की प्लेमेट' सारा जीन न्यूड होकर योग करती नजर आती हैं।

इसमें वह पूरी तरह नग्न अवस्था में एक चटाई पर योग के अलग-अलग आसन कर रही हैं। यह विडियो प्लेब्वाय की वेबसाइट पर भी मौजूद है।

इससे संबंधित अन्य समाचार - सारा जीन का 'कामोत्तेजक योग'

इस वीडियो पर कुछ योग प्रशिक्षकों द्वारा तर्क दिया जाता है नग्न रहकर योग करने से योगासनों का फायदा तेजी से नजर आता है। साथ ही संकल्प और संयम का अभ्यास भी होता है और यह आत्मसाक्षात्कार के लिए जरूरी है। यह आपकी यौन उर्जा को बढ़ाने के लिए भी जरूरी है। इसके बहुत से मनोवैज्ञानिक कारण भी बताए जाते हैं। माना जाता है कि इसके द्वारा व्यक्ति स्वयं के शरीर की वास्तविक स्थिति से परिचित होता हैं। बेढ़प और बेडोल शरीर को फिट करने के लिए न्यूड योगा क्लास ‍फिलहाल सिर्फ पुरुषों के लिए ही है। लेकिन बहुत सी मॉडल या कं‍पनियाँ अपना सिंगल न्यूड योगा वीडियो जारी कर योग को 'कामोत्तेजक योग' बनाने में लगी हुई है।

क्या है योग का रहस्य - भोग, संभोग और यो

न्यूड योगा को सेक्सी योगा कहना उचित होगा क्योंकि विदेशों में महिलाओं के लिए बहुत से ऐसे योगा सेंटर है, जहाँ केवल ब्रॉ और पेंटी पहनकर योग किया जाता है। किसी समुद्र के तट पर या हाईटेक योगा सेंटर व रिजॉर्ट में विदेशी बालाएँ योग करती हुई नजर आती है। भारत में इसकी शुरुआत शिल्पा शेट्टी के मनभावन योगा वीडियो से मानी जा सकती है।

इसके अलावा कैटरीना कैफ, बिपाशा बसु, लारा दत्ता, ऐश्वर्या राय, नतुश्री दत्ता, शार्लिन चोपड़ा, नीतू चंद्रा, करीना कपूर आदि अभिनेत्रियों की छरहरी काया का राज भी योगा ही है। इन अभिनेत्रियों के कारण योग पर ग्लैमर और सेक्स का रंग चढ़ गया है। बाबा रामदेव ने भी कहा था कि योग के प्रचार-प्रसार के लिए ग्लैमर जरूरी है।

 

( चित्र सौजन्य- प्लेबॉय वीडियो चित्र)

Kids Winter Care: सर्दी में कैसे रखें छोटे बच्चों का खयाल, जानें विंटर हेल्थ टिप्स

ठंड में रोज यदि 10 बादाम खाएं तो क्या होता है?

Winter Health: सर्दियों में रहना है हेल्दी तो अपने खाने में शामिल करें ये 17 चीजें और पाएं अनेक सेहत फायदे

जानिए ठंडी हवाओं और रूखे मौसम का बालों पर कैसा असर पड़ता है? सर्दियों में लंबे बालों की देखभाल क्यों है जरूरी?

Kala Jeera: कैसे करें शाही जीरा का सेवन, जानें काले जीरे के 6 फायदे और 5 नुकसान

New Year 2026 Recipes: इन 10 खास रेसिपीज से मनाएं नववर्ष 2026, जीवन में आएगी खुशियां

New Year 2026: नव वर्ष में लें जीवन बदलने वाले ये 5 संकल्प, बदल जाएगी आपकी तकदीर

New Year Remedies 2026: नववर्ष 2026 का आगमन, जानें किन 10 खास उपायों से भरेगी खुशियों से झोली

New Year Kids Story: नववर्ष पर बच्चों की प्रेरक कहानी: 'सपनों की उड़ान'

Essay on New Year 2026: नए साल पर हिन्दी में रोचक निबंध