हिमालय पर ध्यान

हिमालय के एक दृश्य पर ध्यान कीजिए

Webdunia
- स्वामी ज्योतिर्मयानंद

WD
आपके सामने एक चित्र रखा गया है जिसमें हिमालय के ब्रह्मपुत्र घाटी का आकर्षक दृष्य है। चीड़ के लम्बे पेड़, हरे खेत, घुमावदार रास्ते, इनके साथ-साथ पर्वत से गिरती हुई शुद्ध जल वाली एक नदी और इन सबों से भी सुंदर इन के पीछे एक के बाद दूसरी हिमालय की बर्फिली चोटियाँ। ये पर्वत हरे जंगलों से ढ़के हुए हैं। जब आप पर्वत श्रृंखला से अपनी दृष्टि ऊपर उठाते हैं तो अनंत नीले आकाश में सफेद चाँदी की आभा लिए बादलों का समूह दृष्टिगोचर हो रहा है।

इस मनोहारी दृष्य को निहारते हुए अपने शरीर को सीधा और तनाव रहित रखें। आपकी आँखें जब इस दृष्य को देखते हुए थक जाए तो आँखे बंद कर इस सुंदरता को मन में निहारें। यदि किसी अंश को आप मानसिक रूप से नहीं देख पाते हैं, तो आँखें खोलकर उन्हें देख लीजिए और फिर आँख बंद कर मानसिक रूप से उसे देखने का प्रयास कीजिए।

कुछ देर के पश्चात पुन: इस चित्र को देखिए। परंतु इस बार यह अनुभव कीजिए कि आप चित्र में जो कुछ भी देख रहे हैं वह सब जीवंत और प्राणवान है। आप इस सजीव दृष्य के एक अंग बन गए हैं। वृक्ष अब मृत रेखाचित्र नहीं हैं वे पर्वत चोटियों से आ रही ताजी हवा में साँस ले रहे हैं और झूम रहे हैं। तेज हवा के झोकों से हरा-भरा जंगल नृत्य कर रहा है। नदी की कल-कल धारा एक सुमधुर संगीत का सृजन कर रही है।

और समस्त घाटी अबोध शिशु के समान इस मधुर संगीतमय लोरी में मानों आँखे बंद कर सो रही है। सरिता का अत्यंत शीतल और पवित्र जल छोटी-छोटी भँवरों का निर्माण कर पर्वत-चट्टानों के साथ अटखेलियाँ कर रहा है। आप मीठे जल का स्वाद ले रहे हैं। उसकी स्फूर्तिदायी शीतलता का अनुभव कर रहे हैं।

शक्ति की इस उड़ान का आप आनंद ले रहे हैं। अब आप पर्वत पर चढ़ना आरंभ करते हैं। आपको अब घाटी का विस्तृत क्षेत्र दिखाई पड़ रहा है। इस प्रकार आप इस हिमालय के दृष्य के साथ एकाकार हो चुके हैं। आँख बंदकर प्रकृति के साथ इस एकात्मता का अनुभव करते रहें।

साभार : धारणा और ध्यान
सौजन्य : इंटरनेशनल योग सोसायटी, लाल बाग लोनी, गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश)

Show comments

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?