लोगों के नौकरी से रिटायर होने के बाद उनके पास पैसा का अभाव झलकने लगता है। ऐसे ही अभाव को कम करने के लिए नेशनल पेंशन योजना लाई गई है। यह एक ऐसा प्लान है जिसके अंतर्गत लोग अपने सर्विस पीरियड के दौरान धन इन्वेस्ट करके रिटायरमेंट के बाद उस रुपए को पेन्शन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) को सबसे पहले 2004 में सरकारी कर्मचारियों को लिए शुरू किया गया था। हालांकि एक मई 2009 से एनपीएस को सभी भारतीय नागरिकों के लिए खोल दिया गया है। इस नई पेंशन योजना में शामिल होने की अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष कर दी गई है। यह उम्र में यह वृद्धि निजी क्षेत्र के लिए की गई है।