पीएफआई के साथ संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार पत्रकार सिद्दीकी कप्पन 28 महीने बाद जेल से रिहा

Webdunia
गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023 (12:32 IST)
लखनऊ। केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को जमानत के लिए अदालत में बंध पत्र (श्योरिटी) पेश करने के एक दिन बाद गुरुवार को जेल से रिहा कर दिया गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि कप्पन को जेल से रिहा कर दिया गया है। कप्पन को पीएफआई के साथ संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
 
यहां विशेष पीएमएलए (मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम) अदालत में बुधवार को 1-1 लाख रुपए के 2 बंध पत्र दाखिल किए गए। लखनऊ जिला जेल के जेलर राजेंद्र सिंह ने बताया कि कप्पन को गुरुवार की सुबह करीब 9.15 बजे जेल से रिहा किया गया।
 
जेल से बाहर निकलने के बाद कप्पन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं 28 महीने बाद जेल से बाहर आया हूं। मैं काफी संघर्ष के बाद बाहर आया हूं। मैं खुश हूं, मीडिया का बहुत समर्थन मिला। यह पूछे जाने पर कि वे वहां (हाथरस) क्यों गए थे? कप्पन ने कहा कि वे वहां रिपोर्टिंग करने गए थे। अपने साथ वालों के बारे में कप्पन ने कहा कि वे छात्र थे।
 
बरामदगी पर कप्पन ने कहा कि कुछ नहीं, मेरे पास केवल एक लैपटॉप और मोबाइल था। उनके पास से कुछ (आपत्तिजनक) सामग्री मिलने की खबरों पर कप्पन ने कहा कि उनके पास 2 पेन और 1 नोटपैड था। कप्पन और 3 अन्य को अक्टूबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था, जब वे सब हाथरस जा रहे थे, जहां कथित रूप से बलात्कार के बाद एक दलित महिला की मौत हो गई थी।
 
आरोपी को 3 अन्य लोगों (अतिकुर रहमान, आलम और मसूद) के साथ मथुरा से अक्टूबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था। उन तीनों पर पीएफआई के साथ संबंध रखने तथा हिंसा भड़काने के षड्यंत्र का हिस्सा होने का आरोप है। कप्पन के खिलाफ भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के अलावा गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम एवं सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

दिल्ली चुनाव में AAP को किस-किस का साथ, कांग्रेस क्यों पड़ी अलग-थलग

बैंक मैनेजरों ने लगाई चालू खातों में सेंध, खरीदा लाखों रुपए का सामान, 3 प्रबंधक समेत 6 गिरफ्तार

चोरी में कुछ नहीं मिला तो मकान की मालकिन को Kiss करके भागा चोर

Delhi में Arvind Kejriwal का सनातन दांव, चुनाव से पहले BJP के सैकड़ों भगवाधारी AAP में शामिल

रामगिरी महाराज की मांग 'वंदे मातरम्' हो भारत का राष्ट्रगान, जितेंद्र आव्हाड़ बोले- जूते से पीटने का समय आ गया

भोपाल की सेंट्रल जेल में मिला चीन निर्मित ड्रोन, यहां बंद हैं 32 आतंकी

गूगल मैप्स ने गलती से असम पुलिस को नगालैंड पहुंचाया, लोगों ने बनाया बंधक

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम मोदी का मंत्र, विकास भी और विरासत भी

LIVE: केजरीवाल ने कांग्रेस को बताया भाजपा का मोहरा

पूर्व भाजपा विधायक के घर आईटी रेड, सोने, चांदी और पैसे के साथ मगरमच्छ भी मिला

अगला लेख