मं‍दिर वहीं बनाएँगे-आडवाणी

कहा- राम मंदिर मुद्‍दा हमने कभी छोड़ा ही नहीं

Webdunia
रविवार, 8 फ़रवरी 2009 (23:14 IST)
लोकसभा चुनाव में ऐनवक्त भाजपा ने घोषणा की कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाए जाने की अपनी बात पर वह कायम है और इससे वह कभी भी पीछे नहीं हटी।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों में यहाँ हुई भाजपा की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक के समापन पर यह बेबाक घोषणा की।

यह घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि लोग भले ही कहें कि भाजपा राम मंदिर मुद्दे पर फिर से लौट आई है, लेकिन सच्चाई यह है कि हमने कभी इस मुद्दे को छोड़ा ही नहीं। उन्होंने कहा कि जब कोई उन्हें 'जय श्रीराम' कहकर अभिवादन करता है तो उनके मन में यही बात आती है कि जय श्रीराम हम तब गर्व से कह सकेंगे, जब अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बने।

इससे एक दिन पहले पार्टी अध्यक्ष राजनाथसिंह ने भी राष्ट्रीय परिषद की बैठक के अपने उद्घाटन भाषण में ललकारते हुए कहा था कोई माई का लाल भाजपा को राम मंदिर की उसकी आस्था से नहीं डिगा सकता है।

राजनाथ की इस घोषणा के बाद भाजपा के दो प्रमुख सहयोगी दलों जदयू और बीजद ने इसकी तीखी आलोचना करते हुए कहा था कि इस मुद्दे का राजग से कोई सरोकार नहीं है और इस विवाद का हल केवल अदालत या आपसी बातचीत से हो सकता है।

सहयोगी दलों की इस आलोचना के बावजूद आडवाणी ने आज पुन: इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि जब वे कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेताओं से यह सवाल करते हैं कि भगवान राम की जन्मभूमि पर राम मंदिर क्यों नहीं बनना चाहिए तो इसका उनके पास कोई जवाब नहीं होता।

इस विषय पर उन्होंने किसी पार्टी का नाम लिए बिना आगे कहा कि आप जब तक राष्ट्रवाद के खिलाफ हीन भावना रखेंगे तब तक हमारा आपसी विवाद रहेगा। इस बयान के तुरंत बाद उन्होंने यह भी दावा किया कि जदयू, अकाली दल बीजद सहित सभी सहयोगी दल भाजपा के साथ हैं।

राम मंदिर और मोदी की वकालत करने के साथ ही आडवाणी ने मुसलमानों को आश्वासन दिया कि भाजपा उन्हें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल नहीं करेगी बल्कि उनका कल्याण करेगी।

उन्होंने कहा कि मैं मुसलमानों से कहना चाहता हूँ कि उस समाज का सबसे ज्यादा नुकसान वोट बैंक की राजनीति के कारण हुआ है, जिसे खत्म होना चाहिए। आपका दशकों से इस्तेमाल किया गया लेकिन आपके भले और कल्याण के बारे में नहीं सोचा गया।
जेटली, नायडू नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
आडवाणी ने दागे छह सवाल?
मोदी का बढ़ता कद गर्व की बात
सेल्फ गोल से बाज आएँ-आडवाणी
मोदी ने साधा गाँधी ‍परिवार पर निशाना
राम मंदिर एजेंडे में शामिल नहीं-नीतीश

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

Weather Update : भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर भारत के कई हिस्से, दिल्ली के नजफगढ़ में पारा 47 पार

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

17 वर्षीय किशोर के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगी पुणे पुलिस, जानिए क्‍या है मामला...

दिल्ली में भीषण गर्मी, छुट्टी के बावजूद खुले स्कूलों को तत्काल बंद करने के निर्देश

Weather Update : दिल्ली में गर्मी का कहर, पारा फिर 47 के पार, लू के लिए रेड अलर्ट