पासपोर्ट नवीनीकरण में विलंब पर आत्महत्या की धमकी, सुषमा ने की बुजुर्ग दंपति की मदद

Webdunia
मंगलवार, 29 मई 2018 (09:21 IST)
अहमदाबाद। अपनी पत्नी के पासपोर्ट नवीनीकरण में विलंब से आहत गुजरात निवासी 72 वर्षीय हरिप्रसाद पंडित ने एक ट्वीट किया जिसमें उसने और उसकी 71 वर्षीय पत्नी ने आत्महत्या करने की धमकी दी। उन्होंने यह ट्वीट विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को टैग कर दिया।


टि्वटर पर शिकायत करने वालों की समस्याओं को दूर करने के वास्ते तुरत-फुरत कार्रवाई करने के लिए चर्चित सुषमा स्वराज दंपति की मदद के लिए आगे आईं और अधिकारियों को मामले को देखने का निर्देश दिया। पंडित ने रविवार रात ट्वीट किया कि यदि अधिकारी 10 जून तक उसकी पत्नी संतोष बेन का पासपोर्ट जारी नहीं करते तो वह और उसकी पत्नी 15 जून को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के बाहर आत्महत्या कर लेंगे।

हरिप्रसाद पंडित ने बताया कि वह संतोष बेन को गुर्दे के इलाज के लिए स्पेन ले जाना चाहते थे, क्योंकि उनका बेटा और उसका परिवार वहीं रहता है। सुषमा ने सोमवार को ट्वीट कर गुजरात क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय अधिकारी नीलम रानी को मामले को तत्काल देखने और रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

उन्होंने ट्वीट में कहा कि संतोष बहन को सोमवार को ही बुलाइए और उनकी शिकायत समझिए। मुझे मुद्दे के बारे में रिपोर्ट भेजें। सुषमा के निर्देश पर रानी ने संतोष बेन को फोन किया और उनसे अहमदाबाद स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय आने को कहा।

हरिप्रसाद ने कहा कि सोमवार को एक अधिकारी ने मुझे और मेरी पत्नी को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय आने को कहा।, क्योंकि मैं स्वस्थ नहीं हूं, इसलिए मैंने अधिकारी से कहा कि हम मंगलवार को आ सकते हैं। पासपोर्ट का मुद्दा पिछले 8 महीने से लटका है।

हालांकि पासपोर्ट अधिकारी रानी ने कहा कि 2007 में जारी पुराने पासपोर्ट में संतोष बेन का जन्म स्थान राजस्थान लिखा है। अब नवीनीकरण आवेदन में वह इसे उत्तरप्रदेश दर्ज कराना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री के निर्देश के अनुसार उन्होंने सूचना विदेश मंत्रालय को भेज दी है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

केजरीवाल ने बीजेपी को लेकर कर दी चौंकाने वाली भविष्यवाणी

क्या है निगमबोध घाट का इतिहास, जहां हुआ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार

ये लोग कौन हैं? जो चाहते हैं किसान नेता डल्लेवाल वहीं मर जाएं

रिश्तों की मर्यादा तार-तार! औरैया में दादा, पिता, चाचा ने किया नाबालिग का यौन शोषण, गर्भवती हुई

कर्नाटक में ट्रांसजेंडर ने रचा इतिहास, राज्‍य की पहली अतिथि व्याख्याता नियुक्त

AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा आरोप, भाजपा वोटर लिस्ट से हटवाना चाहती है पत्नी का नाम

दक्षिण कोरिया में लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा, विमान में सवार 174 लोगों की मौत

मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर विवाद, मोदी के मंत्री प्रह्लाद जोशी का कांग्रेस पर पलटवार

राम लला प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव 22 जनवरी को नहीं 11 जनवरी को, जानिए क्या है वजह?

दिल्ली चुनाव : वोटर्स पर भाजपा और AAP में क्यों मचा घमासान?

अगला लेख