एशिया कप से पहले इस कमजोरी पर रोहित शर्मा ने किया काम, नेट प्रैक्टिस का वीडियो हुआ वायरल

Webdunia
सोमवार, 28 अगस्त 2023 (13:46 IST)
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने Asia Cup एशिया कप की तैयारी के लिये आयोजित शिविर में अभ्यास के दौरान वामहस्त तेज़ गेंदबाज अनिकेत चौधरी के खिलाफ जमकर पसीना बहाया।भारतीय टीम के 18 खिलाड़ी एशिया कप की तैयारी के लिये अलूर में स्थित कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के थ्री ओवल्स कैंपस में एक शिविर में शामिल हुए हैं। अनिकेत को इस शिविर में नेट्स में गेंदबाजी के लिये बुलाया गया है।

गौरतलब है कि भारतीय बल्लेबाज बीते कुछ वर्षों में बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ों के आगे संघर्ष करते नज़र आये हैं, जिनमें कप्तान रोहित का नाम भी शामिल है। एकदिवसीय क्रिकेट में जहां रोहित की बल्लेबाजी औसत 48.7 है, वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के आगे यह 31.3 हो जाती है।

इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच संजय बांगर ने कहा कि रोहित को बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ मिड-ऑन और मिड-ऑफ की तरफ खेलने का अभ्यास करना चाहिये।

बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "किसी को उस कोण से खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिलता क्योंकि ज्यादातर टीमों के पास दाएं हाथ के गेंदबाजों की जोड़ी होती है। यह कोण हालांकि बहुत महत्वपूर्ण है कि क्योंकि जब एक बाएं हाथ का गेंदबाज स्टंप के करीब से गेंदबाजी करता है और गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिये अंदर की ओर आती है। गेंदबाज पर आक्रामक होने के लिये सिर को स्थिर रखना चाहिये और मिड-ऑफ एवं मिड-ऑन/मिड-विकेट क्षेत्रों के बीच रन बनाने के बारे में सोचना चाहिये।"

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख