Tula Rashi 2021 : तुला राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल

Webdunia
साल 2021 थोड़ा सा परेशान करने वाला लग रहा है लेकिन आप एक सशक्त योद्धा है हर परेशानी से लड़ने का आपमें माद्दा है। परेशानियों से आप पार पा लेंगे। असल में यह साल आपके लिए खुशियां तो लाया है लेकिन सेहत के लिए बहुत सारी चिंताएं भी लाया है। 
 
साल 2021 में सेहत पर आपको बहुत ध्यान देना होगा, क्योंकि जरा सी भी समस्या के प्रति लापरवाही आपको लंबे समय के लिए परेशान कर सकती हैं। 
 
परिजनों से दूर जा सकते हैं। कोई बड़ा दर्द आपको सहन करना पड़ सकता है। आर्थिक मामलों में भी यह साल सामान्य रहेगा। आपको कुछ शानदार लाभ भी मिलेंगे लेकिन रूक कर कर...। इस वर्ष कुछ नए रिश्ते जुड़ सकते हैं। 
 
तुला राशि के जातक साल 2021 के मध्य में पढ़ाई के सिलसिले में कुछ नया जानने और सीखने की कोशिश करेंगे। जो लोग विदेश जाना चाहते हैं, उनके लिए यह साल कोई खास उम्मीद लेकर नहीं आ रहा है। अप्रैल से जून के मध्य में अच्छे परिणाम मिलेंगे और मनचाही तरक्की के प्रबल योग बनेंगे। आइए जानते हैं रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल... 
 
रोमांस के लिए कैसा होगा 2021 
रोमांस के लिहाज से 2021 की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी। साथी का भरपूर प्यार मिलेगा। आप दोनों एक दूजे को समझने की कोशिश करेंगे।  जिन्होंने अब तक प्रपोज नहीं किया है वो साल के शुरु में ही कर लें क्योंकि अप्रैल-मई से सितारे आपके फेवर में नहीं जा रहे हैं। जिनका अफेयर परवान चढ़ चुका है वे इस साल 'कूल' रहेंगे, हालांकि शादी के योग इस साल नहीं बन रहे हैं लेकिन ब्रेकअप भी नहीं होगा क्योंकि तुला राशि के लोग रिश्ते निभाने की कला में माहिर होते हैं। यदि आप शादीशुदा हैं, तो इस साल वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी आपके लिए सफलता की राह रोशन करेगा। उनकी सलाह आपके बहुत काम आएगी और आप आगे बढ़ेंगे।
 
धन के लिए कैसा होगा 2021 
ज नवरी से मार्च के महीने आपको निराश कर सकते हैं। धन को लेकर संघर्ष की स्थिति बन रही है लेकिन धैर्य रखिए अप्रैल से मई महीने के बीच में आपको कोई जबरदस्त लाभ होने के अच्छे योग बनेंगे और यह लाभ आपकी सभी समस्याओं की पूर्ति कर देगा। तुला राशि के लिए अगस्त 2021 में सरकार से कोई धन लाभ हो सकता है। यात्राओं के कारण आपको लगातार धन का व्यय करना पड़ेगा। साल के बीच आपको उचित रूप से धन और संपत्ति की प्राप्ति होगी। साल के अंतिम महीने शुरुआती महीनों की तरह ही कमजोर लग रहे हैं लेकिन अगर आप किस्मत से ज्यादा मेहनत और हिम्मत पर भरोसा रखते हैं सितारे पलट भी सकते हैं पर ऐसा तब ही होगा जब आप में उत्साह बना रहे। इस समय में आपको कोई चल अथवा अचल संपत्ति भी हासिल हो सकती है।
 
करियर के लिए कैसा होगा 2021
नौकरीपेशा जातकों के लिए साल के बीच के महीने शुभ लग रहे हैं। आरंभ में आप परेशान रह सकते हैं। ऑफिस की तनातनी और कार्यभार से निराशा आ सकती है लेकिन साल के मध्य में खूब अच्छे परिणाम मिलेंगे। काम में आपका मन लगेगा। आपको प्रशंसा मिलेगी, बल्कि पद भार में भी बदलाव होगा। प्रमोशन होने के योग बनेंगे। आप कारोबार करते हैं तो 2021 सामान्य तौर पर फलदायक साबित होगा। छोटे व्यापारी को संभलने में वक्त लगेगा। जिनके पास नौकरी नहीं है उन्हें इस साल मनचाही सफलता तो नहीं मिल सकेगी लेकिन निराश न हो साल के मध्य में जो नौकरी मिले वही हाथ में लें और आगे की तैयारी करें। जाते हुए साल में आशा के अनुसार सफलता के संकेत मिल रहे हैं। 
 
सेहत के लिए कैसा होगा 2021
तुला राशि के जातकों के लिए 2021 सेहत की दृष्टि से अत्यंत चिंताजनक लग रहा है। खाने पीने में लापरवाही से आपको फूड पॉइजनिंग का खतरा हो सकता है। छोटा मोटा कोई ऑपरेशन भी इस दौरान संभव है। पुरानी बीमारी में भी राहत नहीं दिखाई दे रही है लेकिन अगर आप नियमित दिनचर्या वाले व्यक्ति हैं तो कई सारी परेशानियों पर विजय पा लेंगे। सेहत के लिहाज से भाग्य आपका कमजोर है लेकिन अपने आत्मबल से आप जीवन की तस्वीर बदल सकते हैं। हर तरह की बीमारी से बचने के लिए अपना और अपनों का इस साल खूब ध्यान रखें। 



वृश्चिक राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल

कन्या राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल
सिंह राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल
कर्क राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल
मिथुन राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल
वृषभ राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल
मेष राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Angarak Yog: मंगल राहु की युति से बना अंगारक योग, कोई हो जाएगा कंगाल और कोई मालामाल

Akshaya tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर घटी थी ये 10 पौराणिक घटनाएं

नरेंद्र मोदी के सितारे 2028 तक बुलंद, भाजपा की सीटें हो सकती हैं 320 के पार

Parashurama jayanti 2024: भगवान परशुराम जयंती कब है, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

Nautapa 2024 date: कब से लगने वाला है नौतपा, बारिश अच्‍छी होगी या नहीं?

Shukra aditya yoga 2024: शुक्रादित्य राजयोग से 4 राशियों को होगा बेहद फायदा

गंगा सप्तमी का व्रत कब रखा जाएगा, जानें पूजा के शुभ मुहूर्त

Angarak Yog: मंगल राहु की युति से बना अंगारक योग, कोई हो जाएगा कंगाल और कोई मालामाल

मई में कब रखा जाएगा पहला प्रदोष व्रत, जानिए पूजा के मुहूर्त और महत्व

Aaj Ka Rashifal: किसके लिए लाभदायी रहेगा 02 मई 2024 का दिन, पढ़ें 12 राशियां

अगला लेख