राजनीति में आसान नहीं है राहुल गांधी की राह, जानिए क्या कहते हैं सितारे?

डॉ. अविनाश शाह
गुरुवार, 30 जनवरी 2025 (12:16 IST)
Rahul Gandhi Horoscope: भारतीय राजनीति में राहुल गांधी एक अहम और चर्चित चेहरा माना जाता है। राहुल गांधी को राजनीति विरासत के रूप में प्राप्त हुई है, वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद में दूसरा सबसे लोकप्रिय चेहरा राहुल गांधी का माना जाता है। पिछले काफी समय से राहुल गांधी की लोकप्रियता में लगातार सुधार आ रहा है तथा राहुल गांधी की कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की यात्रा के पश्चात जनता के मध्य उनकी छवि एक सशक्त राजनेता के रूप में उभरी है। 2024 के आम चुनाव की बात करें तो राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कड़ी चुनौती दी थी तथा भारतीय राजनीति में अपनी एक सशक्त छवि तथा भूमिका का परिचय दिया था।ALSO READ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण कुंडली से जाने उनकी सरकार का भविष्य, चलेगी या जाएगी
 
राहुल गांधी की कुंडली की बात करें तो इनकी कुंडली में कई राजयोग विद्यमान है तथा वर्तमान समय में महादशा में परिवर्तन का असर भी उनकी छवि पर पड़ा है। इंटरनेट पर उपलब्ध सूचना के आधार पर राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को दोपहर 2:28 पर दिल्ली में हुआ था। राहुल गांधी का जन्म तुला लग्न तथा धनु राशि में हुआ है। इनकी कुंडली में लग्नेश शुक्र दशम भाव में कर्क राशि पर विराजमान है, जो कि प्रबल राजयोग माना जाता है। 
वर्तमान समय में शनि कुंभ राशि पर गोचर कर रहे हैं, इनकी कुंडली में शनि चतुर्थ भाव अर्थात जनता के समर्थन के भाव के स्वामी होकर गोचर में पंचम भाव कुंभ राशि पर विराजमान है जिस कारण इनको जनता का समर्थन प्राप्त हुआ तथा जनता के मध्य अपनी छवि बनाने का अवसर प्राप्त हुआ। इनकी कुंडली में शनि योगकारक ग्रह होकर नीच राशि में विद्यमान है। शनि गरीब, पीड़ित, शोषित वर्ग के कारक ग्रह हैं तथा इन्होंने भारत जोड़ो यात्रा से इसी वर्ग की राजनीति की जिस कारण इनको सफलता प्राप्त हुई।ALSO READ: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की शपथ ग्रहण कुंडली से जाने उनकी सरकार का भविष्य
 
वर्तमान समय में इनकी कुंडली में राहु की महादशा में शनि की अंतर्दशा चल रही है जो कि मार्च 2027 तक रहेगी। यह समय उनके लिए राजनीति में अनुकूल रहेगा तथा आने वाले समय में राहुल गांधी सशक्त तथा जनता के मध्य लोकप्रिय होंगे। 29 मार्च 2025 के बाद में शनि गोचर में मीन राशि में प्रवेश करेंगे तथा उनकी कुंडली में शनि का गोचर छठे भाव में होगा इसलिए राजनीति में आने वाले समय में कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। ALSO READ: सूर्य का शनि की राशि मकर में गोचर, जानिए 12 राशियों का राशिफल
 
मीन राशि पर शनि का गोचर 2.5 साल रहेगा। अतः इस समय में इनका राजनीतिक सफर आसान नहीं होगा लेकिन लोकप्रियता में जरूर बढ़ोतरी होगी। इनकी कुंडली में लग्न में शत्रु राशि पर गुरु बैठे हैं, सप्तम भाव में नीच राशि पर शनि बैठे हैं तथा पंचम भाव में राहु ग्रह विराजमान है अतः कुंडली विश्लेषण से पता लगता है की राजनीति में अभी इनको कई अग्नि परीक्षाओं से गुजरना पड़ेगा।

shahpharma007@gmail.com

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ज़रूर पढ़ें

Magh mah gupt navratri 2025: माघ माह की गुप्त नवरात्रि में करें 5 अचूक उपाय, जीवन के हर संकट हो जाएंगे दूर

सनातन में क्या है शंकराचार्य का दर्जा, कितने होते हैं शंकराचार्य, कैसे हुई इस परंपरा की शुरुआत और किसे मिलता है ये पद

बृहस्पति होंगे 3 गुना अतिचारी, धरती का सुख चैन छीन लेंगे, 3 राशियों को करेंगे परेशान और 3 राशियों की किस्मत चमक जाएगी

बसंत पंचमी का दूसरा नाम क्या है? जानें कैसे मनाएं सरस्वती जयंती

gupt navratri 2025: माघ गुप्त नवरात्रि में कौनसी साधना करना चाहिए?

सभी देखें

नवीनतम

क्या कहते हैं विराट कोहली के सितारे, प्रदर्शन में होगा सुधार और क्या हो पाएगी वापसी?

राजनीति में आसान नहीं है राहुल गांधी की राह, जानिए क्या कहते हैं सितारे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण कुंडली से जानें उनकी सरकार का भविष्य, चलेगी या जाएगी

माघ गुप्त नवरात्रि पर जानें महत्व, विधि और 10 खास बातें

मां सरस्वती को वसंत पंचमी पर चढ़ाते हैं गुलाल, जानें इसका महत्व

अगला लेख