जानिए श्रीगणेश पूजा की प्रामाणिक विधि और सही सामग्री...

श्री रामानुज
सर्वप्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की पूजा में यदि सही सामग्री उपयोग की जाए और  प्रामाणिक विधि से गणेश पूजन किया जाए तो मनवांछित लाभ प्राप्त होते हैं। आइए जानते हैं  कि कौन सी सामग्री पूजन में उपयोग करना उचित है। 


 
सर्वप्रथम श्री गणेश की मूर्ति जो पवित्र तथा शुद्ध मिट्टी से बनी हो (हो सके तो आप खुद ही गणेशजी की मिट्टी की मूर्ति बनाएं) 



चावल, कुमकुम, दीपक, धूपबत्ती, दूध, दही, घी, शहद, शकर, साफ जल, श्री गणेश के लिए वस्त्र, सफेद फूल, नैवेद्य (मिठाई और फल), अष्टगंध।

यह भ‍ी पढ़ें... 

घर पर बनाएं ईको फ्रेंडली गणेश, जानें सरल विधि

क्या है संकल्प : किसी विशेष मनोकामना के पूरी होने की इच्छा से किए जाने वाले पूजन में  संकल्प की जरूरत होती है। निष्काम भक्ति बिना संकल्प के भी की जा सकती है। पूजन शुरू  करने से पहले संकल्प लें। संकल्प करने से पहले हाथों में जल, फूल व चावल लें। संकल्प में  जिस दिन पूजन कर रहे हैं उस वर्ष, उस वार, तिथि उस जगह और अपने नाम को लेकर  अपनी इच्छा बोलें। अब हाथों में लिए गए जल को जमीन पर छोड़ दें।
 
 
 

 
कैसे लें संकल्प : जिस दिनांक---------- को श्री गणेश पूजन किया जाना है तो इस प्रकार  संकल्प लें।
 
मैं (अपना नाम बोलें) विक्रम संवत्----- को, भाद्रपद मास के, पक्ष----, तिथि को--- के दिन,  --- नक्षत्र में, -- देश के--- राज्य के--- शहर में श्री गणेश का पूजन कर रही/रहा हूं। श्री  गणेश मेरी मनोकामना----------- (मनोकामना बोलें) पूरी करें।

जानिए श्री गणेश पूजन सरल विधि
 
सबसे पहले मूर्ति में श्री गणेश का आवाहन करें। आवाहन यानी कि बुलाना। श्री गणेश को  अपने घर बुलाएं। श्री गणेश को अपने घर में सम्मान सहित स्थान दें यानी कि आसन दें। अब  श्री गणेश को स्नान कराएं। स्नान पहले जल से फिर पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और शकर)  से और वापस जल से स्नान कराएं।
 
अब श्री गणेश को वस्त्र पहनाएं। वस्त्रों के बाद आभूषण और फिर यज्ञोपवीत (जनेऊ) पहनाएं।  अब पुष्पमाला पहनाएं। सुगंधित इत्र अर्पित करें। अब तिलक करें। तिलक अष्टगंध या सिन्दूर  से करें। अब धूप व दीप अर्पित करें। आरती करें। आरती के पश्चात परिक्रमा करें। अब नेवैद्य  अर्पित करें। पान अर्पित करें। नैवेद्य में पंचामृत अर्पित करें। लड्डओं का या गुड़ का भोग  लगाएं। दूर्वा अर्पित करें। अब दक्षिणा अर्पित करें। 

श्री गणेश पूजन के इस पूरे विधान में 'ॐ गं गणपतये नम:' मंत्र का जप करते रहें।


सम्बंधित जानकारी

Show comments

ज़रूर पढ़ें

गणपति की पूजा में कौन-कौन सी वस्तुएं ज़रूरी होती हैं और क्यों?

Hindu puja today: देवी या देवताओं की पूजा में गलती हो जाए तो क्या करें?

Ganesh chaturthi 2025: गणेश विसर्जन कितने दिनों में कहां कब होता है?

Mahalakshami Muhurat 2025? महालक्ष्मी ज्येष्ठा गौरी व्रत कब से कब तक, जानिए शुभ मुहूर्त, मंत्र और पूजा विधि

Solar Eclipse 2025: 21 सितंबर वर्ष का 2025 का आखिरी सूर्य ग्रहण, 3 राशियों को रहना होगा सतर्क

सभी देखें

नवीनतम

Aaj Ka Rashifal: अगस्त का अंत और सफलता की नई शुरुआत, यही कह रहा है 31 August का दैनिक राशिफल

31 अगस्त 2025 : आपका जन्मदिन

31 अगस्त 2025, रविवार के शुभ मुहूर्त

Mahalaxmi Vrat 2025: 16 दिवसीय महालक्ष्मी व्रत में क्या करते हैं?

सितंबर माह के पहले सप्ताह में किसके चमकेंगे सितारे, जानें साप्ताहिक राशिफल 01 से 07 September तक

अगला लेख