मई 2018 : कैसा होगा इस माह देश-विदेश, व्यापार और मौसम का हाल

पं. सुरेन्द्र बिल्लौरे
मई माह में भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। प्रजा में बदलाव आएगा। आंतरिक झगड़ों से बाहर आकर नई विचारधारा देखने को मिलेगी। अमेरिका विश्व पर अपना दबाव बनाएगा। पाकिस्तान, तुर्की, अफगानिस्तान, ईरान, इराक की स्थिति आंतरिक रूप से कमजोर होगी। आतंकवादियों का प्रभाव बढ़ेगा। रूस, चीन, दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया व दुबई में विज्ञान के क्षेत्र में उन्नति होगी। बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, इग्लैंड व जापान अपनी आंतरिक स्थिति को मजबूत करेंगे, साथ ही विश्व में विशेष पहचान बनाएंगे।
 
2 मई को मंगल के मकर राशि में आने से रुई, सोना, चांदी, तांबा, गुड़, शकर, घी, तेल, अलसी एवं ऊन में तेजी एवं अनाजों में मंदी आएगी। 8 मई को शुक्र के मृगशिरा नक्षत्र में आने से गेहूं, चना, जुवार में मंदी तथा गुड़-शकर में तेजी आएगी। 9 मई से बुध के अश्विनी नक्षत्र में आने से गेहूं, जुवार, बाजरा, जौ, चना, अलसी, मूंग व मोठ में तेजी और दूध, घी, गुड़, शकर, सरसों, तिल, तेल एवं चांदी में मंदी आएगी।
 
11 मई से सूर्य के कृत्तिका नक्षत्र में आने से घी, रुई, सोना, चांदी, अलसी, गेहूं, जौ, चना, मूंग, मोठ, चावल, राई एवं सरसों में तेजी आएगी। 14 मई से शुक्र के मिथुन राशि में आने से रुई, कपास, सूत, बारदाना, अरंडी, तिल, तेल, सरसों, अरहर एवं जुवार आदि में काफी मंदी आएगी और अलसी, गुड़ एवं घी में अच्छी वृद्धि आएगी। गेहूं, चना, जौ एवं चावल में तेजी आएगी। 15 मई से सूर्य के वृषभ राशि में आने से सोना, चांदी, गुड़, शकर, कपास, रुई, सूत, बादाम, सुपारी, नारियल, तिल, तेल एवं सरसों में तेजी रहेगी। जौ, चना, गेहूं, मटर, मूंग एवं चावल में मंदी आएगी।
 
इस माह प्रजा में परस्पर द्वेष, कलह, अशांति व रक्त विकार होगा तथा लाल वस्तु अनादि तेज होंगे। 16 मई बुधवार को चन्द्र दर्शन होने से चांदी, सोना, रुई, सूत, वस्त्र, सन, बारदाना, जूट, गुड़ एवं शकर में मंदी रहेगी और अन्न व घृत में तेजी आएगी। 18 मई से बुध के भरणी नक्षत्र में आने से चावल एवं गेहूं आदि अनाजों के भाव में अकस्मात मंदी का वातावरण बनेगा।
 
22 मई को बुध का पूर्वास्त होने से अनाज, घृत, मंदी, रुई एवं सोने में घटा-बढ़ी होकर तेजी रहेगी। 25 मई से तिल, तेल, अरंडी, अलसी, सरसों, गुड़, शकर, घी, गेहूं, जौ, चना, जुवार, बाजरा, ऊन, सूत, वस्त्र, सन, सुपारी, मिर्च व राई में तेजी एवं चांदी में मंदी आएगी। 27 मई से मंगल के श्रवण नक्षत्र एवं बुध के वृषभ राशि में आने से गेहूं के भावों में भारी तेजी, जौ, चना, तिल, धातु, सोना, चांदी, चावल, मटर, रुई एवं कपास के भाव में तेजी आएगी।
 
इस माह की कुंडली को बादल की चाल से देखें तो मैदानी भागों में तेज तापमान रहेगा तथा पहाड़ी इलाकों में भी तापमान में तेजी रहेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ज़रूर पढ़ें

Uttarakhand : चारधाम तीर्थयात्रियों के लिए स्वास्थ्य परामर्श जारी, श्रद्धालुओं से आवश्यक दवाइयां रखने को कहा

सिद्धार्थ संवत्सर में सूर्य राजा, बुध धनेश, जानें कैसा होगा विश्व के लिए हिन्दू नववर्ष

चैत्र नवरात्रि 2025: नवरात्रि के पहले दिन भूलकर भी न करें ये 10 काम, बढ़ सकती हैं परेशानियां

Solar Eclipse 2025: सूर्य ग्रहण कब से कब तक लगेगा, कहां नजर आएगा, क्या है सूतक काल का समय, 12 राशियों पर प्रभाव

29 मार्च को मीन राशि में शनि और सूर्य की युति, इसी दिन सूर्य पर ग्रहण लगेगा, 3 राशियों को रहना होगा सतर्क

सभी देखें

नवीनतम

नवरात्रि की तृतीया देवी चंद्रघंटा की पूजा विधि, मंत्र, भोग और आरती

नवरात्रि की द्वितीय देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा विधि, मंत्र, भोग और आरती

Aaj Ka Rashifal: आज क्या कहती है आपकी राशि, जानें महीने के अंतिम दिन 31 मार्च का दैनिक राशिफल

31 मार्च 2025 : आपका जन्मदिन

31 मार्च 2025, सोमवार के शुभ मुहूर्त

अगला लेख