सोम प्रदोष के 10 शुभ और सरल उपाय, शिव जी को प्रसन्न करने के लिए जरूर आजमाएं

Webdunia
आज सोम प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2022) मनाया जा रहा है। मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी के दिन पड़ रहा यह व्रत बहुत खास है। इस दिन शिव जी के कुछ सरल उपाय करने मात्र से भोलेनाथ प्रसन्न होकर वरदान देते हैं। 
 
आइए जानें 10 सरल उपाय- 
 
1. प्रदोष या त्रयोदशी तिथि के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर भगवान भोलेनाथ का ध्यान करते हुए नहाने के पानी में काले तिल डाल कर मंत्र- 'ॐ नम: शिवाय' का जाप करते हुए स्नान करें। शिव जी तथा पितृ प्रसन्न होंगे। 
 
2. सोम प्रदोष के दिन शुभ योग में शिव मंत्रों का जाप करते हुए गाय के दूध से शिवाभिषेक करने से परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
 
 
3. त्रयोदशी के दिन किसी भी तालाब या नदी किनारे जाकर मछलियों को आटे की गोलियां खिलाने तथा असहाय लोगों को भोजन कराने अथवा अन्न, वस्त्र, काले तिल, छाता आदि दान करने से भी पि‍तृ प्रसन्न होंगे। 
 
4. प्रदोष तिथि पर शिव-पार्वती का संयुक्त रूप में पूजन करके मंत्र- 'ॐ गौरीशंकराय नमः' का जाप करें तथा किसी मंदिर में अपने सामर्थ्य के अनुसार दान करें। इस उपाय से जहां पितरों का आशीष मिलेगा, वहीं जीवन की सभी परेशानियां दूर होकर सुख-समृद्धि और घर में खुशियों का आगमन होगा।
 
 
5. इस दिन शिव जी को जौ अर्पित करें, संतान सुख की कामना अवश्य पूर्ण होगी।
 
6. सोम प्रदोष व्रत के दिन सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से पहले दोनों समय शिव जी का पूजन विधिपूर्वक करें। इस तरह पूजन करने से जाने-अनजाने हुए पापों का प्रायश्चित हो जाता है। 
 
7. प्रदोष व्रत के दिन कच्चा दूध लेकर उसमें काले तिल डालकर मंत्र का जाप करते हुए भगवान शिव जी का अभिषेक करें तथा काले तिल का दान करें। इस उपाय से पितृ दोष से मुक्ति मिलने के साथ ही पितरों की आत्मा को शांति भी मिलेगी तथा उनके आशीर्वाद से चारों दिशाओं में आपकी यश, कीर्ति बढ़ेगी तथा धनागमन के रास्ते खुलेंगे।
 
 
8. सोम प्रदोष के दिन भगवान शिव को अक्षत चढ़ाने से धन, सुख और ऐश्‍वर्य की प्राप्ति होती है। बस इतना ध्यान रखें कि चावल के दाने खंडित न हो।
 
9. सोम प्रदोष के दिन भोलेनाथ को बेला (मोतिया), हरसिंगार के पुष्‍प चढ़ाने से सुंदर, सुशील जीवनसंगिनी मिलती है तथा घर में निरंतर सुख-संपत्ति बढ़ती है।
 
10. इस दिन अपने पितरों को याद करते हुए शिव जी का दुग्धाभिषेक करें तथा काला तिल, पुष्प, फल, मिठाई आदि चीजें चढ़ाएं और भोग लगा कर आरती करें। इस उपाय से भी पितृ प्रसन्न होकर आपकी हर कामना पूर्ण होने का आशीष देंगे।

Pradosh Vrat
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ज़रूर पढ़ें

करवा चौथ पर उत्तर प्रदेश के शहरों में कब निकलेगा चांद?

दिवाली 31 अक्टूबर 2024 को निर्धारित, अधिकांश विद्वानों का शास्त्रसम्मत मत

Karwa chauth 2024: करवा चौथ पर इंदौर में कब निकलेगा चांद?

Karwa Chauth Vrat: इन 6 महिलाओं को नहीं रखना चाहिए करवा चौथ का व्रत

जानिए क्यों करवा चौथ पर मिट्टी के करवे से दिया जाता है अर्घ्य

सभी देखें

नवीनतम

Guru Pushya Nakshatra 2024: गुरु पुष्य नक्षत्र पर बन रहा सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि का योग, जानें क्या करें इस दिन

karwa chauth 2024: करवा चौथ पर कौन सा रंग पहनना चाहिए, जानें 12 राशिनुसार

Aaj Ka Rashifal: 19 अक्टूबर का दिन, किन राशियों के चमकेंगे सितारे, पढ़ें अपना भविष्यफल

19 अक्टूबर 2024 : आपका जन्मदिन

19 अक्टूबर 2024, शनिवार के शुभ मुहूर्त

अगला लेख