क्या जून में भारत पर हमला करेगा पाकिस्तान, क्या कहते हैं ग्रह नक्षत्र

WD Feature Desk
बुधवार, 28 मई 2025 (09:31 IST)
29 मार्च को शनि ने कुंभ से निकलकर मीन राशि में गोचर किया था। 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की धर्म पूछकर हत्या कर दी। इस आतंकवादी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 8 और 9 के दरमियान भारत के नागरिक और सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए लेकिन भारत ने सभी हमले नाकाम कर दिए। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान में तबाही मचाते हुए 24 सैनिक और आतंकवादी ठिकानों पर हमले करके उसे नेस्तनाबूद कर दिया। इससे घबराकर पाकिस्तान ने सीजफायर की विनति की और 10 तारीख को सीजफायर हो गया। अब पाकिस्तान के कट्टरपंथी सेना पर दबाव बना रहे हैं कि भारत से बदला लिया जाए और जून में तगड़ा हमला किया जाए। क्या सच में पाकिस्तान ऐसा करेगा? हालांकि पाकिस्तान की जनता कह रही है कि भारत जून में हमला करेगा।

पाकिस्तान किसी बड़े हमले की कर रहा तैयारी:
ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के दिमाग में कुछ तो चल रहा है, क्योंकि उसे पता है कि भारत ने किस तरह उसकी सेना को नुकसान पहुंचाया है। वह बदले की आग में जल रहा है। कुछ बड़ा करने के लिए उसे चीन का पूरा सहयोग प्राप्त हो गए है। इसके लिए चीन से नई जनरेशन के J-35A फाइटर जेट मिलने वाले हैं जो रडार को भी चकमा देने में सक्षम है। चीन ने पाकिस्तान को अपने 30 सैटेलाइट वाले मिलिट्री नेटवर्क से जोड़ने की इजाजत दे दी है। जिसका साफ मतलब है कि चीन, पाकिस्तान में जे-35 सील्थ फाइटर जेट के लिए वॉरफेयर नेटवर्क तैयार कर रहा है।पाकिस्तान कम से कम 40 जे-35ए स्टील्थ फाइटर खरीदने वाला है। इसके अलावा पाकिस्तान बड़ी मात्रा में गोला बारूद इकट्ठा कर रहा है और वह अपने एयरबेस और परमाणु ठिकानों को भी बदल रहा है।ALSO READ: भारत पाकिस्तान का युद्ध हुआ तो क्या करेगा बांग्लादेश?

यह भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान भारत के डेम पर मिसाइल हमला कर सकता है या भारतीय सेना पर कोई ऐसा बड़ा आतंकवादी हमला होने वाला है जो दिल दहला सकता है। दूसरी ओर पाकिस्तान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाषण वायरल हो रहा है जिसके चलते सेना और आतंकवादी दहशत में है। योगी अपने एक भाषण में कर रहे हैं कि में विश्‍वास के साथ कहता हूं कि ये आतंकवाद पाकिस्तान को एक दिन ले डूबेगा। ज्यादा दिन नहीं रहे पाकिस्तान के पास, 75 वर्ष बहुत जी लिया पाकिस्तान, 14 अगस्त उसकी अंतिम डेडलाइन है।

भारत ने भी कर ली है तैयारी:
पाकिस्तान की इस तैयारी को देखते हुए भारत ने बड़ा फैसला लिया है और अब पाकिस्तानी विमानों के लिए 23 जून तक अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है। एविएशन अधिकारियों की ओर से शुक्रवार को जारी ‘NOTAM’ (नोटिस टू एयरमेन) में इस बात की आधिकारिक पुष्टि हुई।
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने जे-35ए स्टील्थ फाइटर जेट नेटवर्क को न्यूट्रल करने के लिए जिस स्ट्रेटजी पर काम करना शुरू किया है, वो वैज्ञानिक और टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट की पराकाष्ठा है। भारत ने पाकिस्तान-चीन की स्टील्थ क्षमता को स्टील्थ क्षमता से नहीं, बल्कि साइंस और स्ट्रेटजी से काउंटर करने का फैसला किया है। इसके केन्द्र में DRDO और BEL की तरफ से विकसित किया गया VHF-बैंड एंटी-स्टेल्थ रडार है, जिसे एक मोबाइल प्लेटफॉर्म पर तैनात किया गया है। यानि भारत ने अपनी एंटी-स्टील्थ डिटेक्शन क्षमताओं को बढ़ाने का रास्ता चुना है।ALSO READ: युद्ध या आतंकवाद, सबसे ज्यादा घातक कौन?
 
क्या कहते हैं ग्रह नक्षत्र:
1. हाल ही में 14 मई को बृहस्पति अतिचारी हुए हैं और इसके बाद 18 मई को राहु एवं केतु ने राशि परिवर्तन किया है। किसी बड़े ग्रह या ग्रहण का प्रभाव 15 दिन आगे पीछे के अंतराल में देखने को मिलता है। केतु के कारण देश और दुनिया में कार्यों में रुकावट और गृहयुद्ध की स्थिति बनती है तो राहु के कारण युद्ध और महामारी की स्थिति। हाल ही में पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात हम देख रहे हैं तो दूसरी ओर रशिया ने यूक्रेन के 22 शहरों पर एयर स्ट्राइक की है। इसी बीच कोरोना महामारी फिर से फैल रही है।
 
2. मंगल ने 3 अप्रैल 2025 को चंद्र की कर्क राशि में गोचर किया था। इस राशि में मंगल 7 जून 2025 तक रहेंगे। सभी जानते हैं कि कर्क राशि में मंगल नीच का प्रभाव देता है जो कि दे रहा है। 18 मई से 7 जून तक मंगल और राहु का षडाष्टक योग रहेगा। मंगल का जब भी शनि या राहु से संयोग बनता है तो यह निश्चित तौर पर धरती पर कहीं न कहीं युद्ध कराता है या आगजनी की घटनाओं को बढ़ा देता है।
 
3. 15 मार्च से 11 जून 2025 तक खप्पर योग बना हुआ है जो देश और दुनिया में तबाही मचा रहा है। इसके बाद 7 जून से 28 जुलाई तक शनि और मंगल का षडाष्टक योग। इसके बाद 11 जुलाई से लेकर 7 अक्टूबर तक फिर से खप्पर योग बनेगा। इस योग के चलते भारत नहीं तो दूसरे देशों में भयानक स्थिति बनी रहेगी। वैसे भारत पाकिस्तान के बीच कभी भी फिर से युद्ध शुरू हो सकता है। हालांकि आशंका है कि अगस्त से सितंबर के बीच एक बार फिर से युद्ध की स्थिति बनेगी।ALSO READ: यदि परमाणु युद्ध हुआ तब भी सुरक्षित होंगे ये 5 देश, जानिए नाम और कारण
 
4. वर्तमान में ग्रह और नक्षत्रों की ऐसी स्थिति बनी है जो कि 5 हजार वर्ष पूर्व महाभारत काल में बनी थी जिसके चलते कुरुक्षेत्र का युद्ध हुआ था। वर्तमान में 8 वर्षों तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी। ऐसे में देश और दुनिया के लिए वर्ष 2033 तक यही स्थिति बनी रहेगी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ज़रूर पढ़ें

देवशयनी एकादशी 2025 में कब आएगी, सुख समृद्धि के लिए कौन से 5 उपाय करें?

जून 2025 में वाहन खरीदी, संपत्ति क्रय और गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ने बढ़ाई दुनिया की धड़कनें, क्यों जुलाई में हो रहे हैं ट्रेवल प्लान कैंसल

क्या जून में भारत पर हमला करेगा पाकिस्तान, क्या कहते हैं ग्रह नक्षत्र

वट सावित्री व्रत दो बार क्यों मनाया जाता है?

सभी देखें

नवीनतम

नास्त्रेदमस ने हिंदू धर्म के बारे में क्या भविष्यवाणी की थी?

रंभा तीज 29 मई को, क्यों मनाई जाती है, जानें महत्व, मुहूर्त, पूजन सामग्री और विधि

Aaj Ka Rashifal: जानिए कैसी होगी 28 मई के दिन आपके सितारों की दशा, पढ़ें आज का राशिफल

28 मई 2025 : आपका जन्मदिन

28 मई 2025, बुधवार के शुभ मुहूर्त

अगला लेख