सबसे पहला टी-20 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम जब जब मैदान पर उतरती है तो इस कप की प्रबल दावेदार लगती है। हालांकि 2007 के बाद टीम कप जीतने में विभिन्न कारणों से विफल रही।
कागज पर मजबूत दिखने वाली भारत की टीम अहम मैचों में दम तोड़ देती है। इस बार भी हालात कुछ ऐसे ही लग रहे हैं।