त्योहारों पर बना रहे हैं कार लेने का प्लान, Hyundai ने नए डिजाइन और इंजन के साथ लांच की यह सस्ती कार, जानिए फीचर्स...

Webdunia
बुधवार, 24 अक्टूबर 2018 (08:51 IST)
अगर आप त्योहारों पर नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह एक अच्छी खबर है। देश की दूसरी बड़ी कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड को भारतीय बाजार में लोकप्रिय बनाने वाली कार सेंट्रो को पूरी तरह से नए डिजाइन और नए इंजन के साथ फिर से लांच किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 389900 रुपए रखी है। इस कार से ह्युंडई मारुति से टक्कर लेगी।
 
 
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाई के कू ने ब्राड एंबेसडर अभिनेता शाहरूख खान के साथ यहां इस नयी सेंट्रो को लांच किया है। कंपनी ने वर्ष 1998 में सेंट्रो को भारतीय बाजार में उतारा था और वर्ष 2014 के उत्तरार्द्ध में इस कार को बाजार से हटा दिया था। अब कंपनी ने फिर से इस श्रेणी के बाजार में अपनी पैठ को मजबूत बनाने के उद्देश्य से इसे नए लुक, डिजाइन और इंजन के साथ लांच किया है।
 
नए इंजन के साथ नया अवतार : नई सेंट्रो कार 4 सिलेंडर 1.1 लीटर पेट्रोल और 1.1 लीटर सीएनजी इंजन में उतारी गई है। इसमें 1086 सीसी का इंजन है, जो 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसी तरह से सीएनजी इंजन 30.48 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है।
 
वाई के कू ने बताया कि नई सेंट्रो को ह्युंडई के मेड इन इंडिया दृष्टिकोण को सच्चा उदाहरण बताते हुए कहा कि दक्षिण कोरिया स्थित आरएंडडी सेंटर के साथ ही इस कार को उन्नत बनाने में चेन्नई और हैदराबाद में भी बहुत काम किया गया है।
 
बेहतरीन इंटीरियर के साथ सुरक्षा का विशेष ध्यान : बाहरी के साथ ही आंतरिक साज सज्जा पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। इसमें सुरक्षा के मद्देनजर दो एयर बैग दिए गए हैं। इसके साथ ही इंफोटेंमेंट पर भी जोर दिया गया है और स्टियरिंग में ब्लूटुथ और वाई फाई दिए गए हैं।
पहली बार रियर एसी वेंट : इस श्रेणी की कार में पहली बार रियर एसी वेंट भी दिया गया है। इसमें 17.64 सेंटीमीटर का टच स्क्रीन ऑडियो वीडियो सिस्टम दिया गया है जो एंड्रायड ऑटो, एप्पल कार प्ले और मिरर लिंक तथा आवाज पहचाने के फीचर से लैस है। छोटी कार में पहली बार रियर पार्किंग कैमरा भी दिया गया है।
 
वारंटी के साथ बेहतरीन रंग : नई कार पर तीन वर्ष/ एक लाख किलोमीटर तक की वारंटी और तीन वर्ष तक रोड साइड असिसटेस भी सुविधा दी जाएगी। इस नई कार को सात रंगों में उतारा गया है। उन्होंने कहा कि पहले 50 हजार ग्राहकों के लिए इसका अखिल भारतीय एक्स शोरूम मूल्य अभी घोषित किया जा रहा है।
 
कितनी है कीमत : नई सेंट्रो के पांच संस्करण उतारे गए हैं जिनमें पेट्रोल इंजन में डीलाइट की कीमत 389900 रुपए, इरा की कीमत 424900 रुपए, माग्ना की कीमत 457900 रुपए, स्पोर्ट्ज की कीमत 499900 रुपए और आस्टा की कीमत 545900 रुपए है।
 
इसी तरह से माग्ना और स्पोर्ट्ज के ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) संस्करण भी उतारे गए हैं। इसकी कीमतें क्रमश: 518900 रुपए और 546900 रुपए हैं। सीएनजी मॉडल को माग्ना और स्पोर्ट्ज संस्करण में उतारा गया है जिसकी कीमतें क्रमश: 523900 रुपए और 564900 रुपए है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

Skoda Kushaq और स्लाविया के बेस मॉडल में मिलेंगे 6 Airbag

Maruti Suzuki Epic New Swift की शुरू हुई प्री-बुकिंग, नए फीचर्स और लुक के साथ अपना दम दिखाएगी ये गाड़ी

Kia Sonet, Hyundai Venue और Maruti Suzuki Brezza को मिलेगी कड़ी टक्कर, 7.5 लाख रुपए में Mahindra XUV 3XO

अगला लेख