हुंदै ने पेश की नई एक्सेंट

Webdunia
गुरुवार, 20 अप्रैल 2017 (18:30 IST)
नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंदै मोटर्स इंडिया ने सेडान श्रेणी में अपनी एक्सेंट का नया संस्करण पेश किया। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 5.38 लाख से 8.42 लाख रुपए के बीच होगी। कंपनी ने इसके साथ ही 2018 तक अपनी हाइब्रिड कार पेश करने की भी घोषणा की है। नए वाहनों को पेश करने के लिए कंपनी अगले चार साल में 5,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
 
कंपनी के भारतीय परिचालन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक वाईकेकू ने यहां एक कार्यक्रम में नयी एक्सेंट को पेश किया। कार्यक्रम से इतर पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि नई कार में सुरक्षा और आराम का विशेष ख्याल रखा गया है। 
 
जहां आराम के लिहाज से इसके इंटीरियर और लुक पर विशेष ध्यान दिया गया है, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से दिन  में जलने वाली एलईडी लाइट्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयरबैग इत्यादि को जोड़ा गया है। कू ने एक सवाल के  जवाब में कहा कि कंपनी 2020 तक 5,000 करोड़ रुपए के निवेश से नई उभरती श्रेणियों के बाजार पर ध्यान देगी। 
 
इसमें सबसे पहले 2018 में कंपनी एक हाइब्रिड कार पेश करेगी। उसके बाद बाजार का आकलन करके ई-वाहन पेश करने पर गौर करेगी। उन्होंने कहा कि ‘हुंदै के पास इस तरह की सभी तकनीक पहले से उपलब्ध हैं। बाजार का आकलन करने के बाद कंपनी 2020 तक कुल आठ नए वाहन मॉडल पेश करेगी। 
 
इसमें से आज एक नई एक्सेंट के रूप में उतारा गया है और बाकी सात मॉडल भी समयबद्ध तरीके से पेश किए जाएंगे। साथ ही कंपनी अपनी पुरानी एक्सेंट और ग्रांड आई-10 मॉडल का उत्पादन भी जारी रखेगी। इन मॉडलों को कंपनी प्रीमियम टैक्सी बाजार में बेचने की योजना पर काम करेगी ताकि इस उभरते वाणिज्यिक बाजार का भी फायदा उठाया जा सके।
 
कंपनी की योजना अपने डीलर नेटवर्क को बढ़ाकर करीब 500 तक पहुंचाने की है। वर्तमान में कंपनी के पास 478 डीलर है। एक्सेंट ब्रांड के तहत कंपनी का लक्ष्य इस साल 60,000 कारों की बिक्री का है। आज पेश की गई नई एक्सेंट को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करण में उतारा है। पांच रंगों में पेश की गई यह कार पेट्रोल में छ: वैरिएंट और डीजल में पांच वैरिएंट में उपलब्ध है।
 
कंपनी ने बताया कि इसके पेट्रोल संस्करण के छ: मॉडलों की दिल्ली के शोरूम में कीमत 5.38 लाख रुपए से 7.09 लाख रुपए तक है। डीजल संस्करण के पांच मॉडलों की कीमत 6.28 लाख से 8.42 लाख रुपए के बीच है। कू ने कहा कि कंपनी निवेश अवश्य करेगी, लेकिन फिलहाल उसकी अभी अपने किसी विनिर्माण इकाई का विस्तार करने की कोई योजना नहीं है। (भाषा) 
Show comments

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

Tata की इलेक्ट्रिक कारें सबसे सुरक्षित, Tata Punch EV और Nexon EV को Bharat NCAP test में 5 star rating

Skoda Kushaq का सबसे किफायती Onyx AT वैरिएंट लॉन्च, 13.49 लाख की कीमत पर आए ये फीचर्स

पानी की बॉटल आपकी कार को बना सकती है आग का गोला, कहीं आप भी तो नहीं करते यह गलती

Maruti Alto EV सस्ता और धमाकेदार मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत

अगला लेख