Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मारुति का बड़ा फैसला, अप्रैल 2020 से नहीं बिकेगी डीजल कारें

Advertiesment
हमें फॉलो करें Maruti
नई दिल्ली , गुरुवार, 25 अप्रैल 2019 (15:57 IST)
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक अप्रैल, 2020 से भारत में डीजल कारें नहीं बेचने का फैसला किया है।
 
एमएसआई के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा कि एक अप्रैल, 2020 से हम डीजल कारें नहीं बेचेंगे। वर्तमान में कंपनी डीजल वाहनों के कई मॉडल बेचती है। कंपनी द्वारा घरेलू बाजार में बेचे जाने वाले वाहनों में डीजल वाहनों की हिस्सेदारी करीब 23 प्रतिशत की है।
 
घटा मारुति का लाभ : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च की चौथी तिमाही में 4.6 प्रतिशत घटकर 1,795.6 करोड़ रुपए पर आ गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,882.1 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
 
बढ़ाए इन गाड़ियों के दाम : मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को बताया कि कीमत वृद्धि के बाद बलेनो आरएस की कीमत 8.88 लाख रुपए होगी। पहले इसकी कीमत 8.76 लाख रुपए थी। इसी प्रकार, डीजल श्रेणी की कारों की शोरूम में कीमत अब 6.73 लाख रुपए से 8.73 लाख रुपये के बीच होगी। पहले इसके दाम 6.61 लाख से 8.60 लाख रुपए के बीच थी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

घोषणापत्र जारी करते हुए केजरीवाल ने कही यह बड़ी बात