नई पॉलिसी AutoSafe, कार जितना चलाएंगे उतना ही जमा करना होगा प्रीमियम

Webdunia
शनिवार, 6 जून 2020 (16:46 IST)
मुंबई। साधारण बीमा कंपनी टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस (Tata AIG General Insurance) ने निजी कार मालिकों के लिए उपयोग के हिसाब से प्रीमियम जमा करने वाला कार बीमा (Car Insurance) पेश किया है। इससे ग्राहकों की प्रीमियम की रकम कम होगी।

कंपनी के बयान के मुताबिक ‘ऑटोसेफ’ (AutoSafe) उसकी नई पॉलिसी है। यह जीपीएस एवं टेलीमेटिक्स प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर कार के चलने पर नजर रखती है। इसके बाद एक ऐप के जरिए कार की तय दूरी का आकलन कर बीमा का प्रीमियम तय करती है। इससे उन ग्राहकों को फायदा हो सकता है जो कार होने के बावजूद कम चलाते हैं।

कंपनी इसके लिए जो उपकरण उपलब्ध कराती है, वह चोरी से बचाने वाले यंत्र की तरह काम करता है, सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रोत्साहित करता है और प्रति किलोमीटर के हिसाब से बीमा का प्रीमियम तय करता है। पिछले महीने एडेलवाइस जनरल इंश्योरेंस ने भी इसी तरह के बीमा की पेशकश की थी।

गुरुवार को जारी बयान के मुताबिक यह सुविधा सभी तरह के बीमा पर उपलब्ध है। यह ड्राइवर और कार के मालिक के लिए 15 लाख रुपए तक की बीमा सुरक्षा देता है। यह ऐप वाहन की चली दूरी की माप करती है और अच्छी तरीके से नियमानुसार ड्राइविंग करने पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से बोनस भी देती है, क्योंकि यह एप कार की गति की लाइव ट्रैकिंग करती है। इसके लिए ग्राहक 2,500 किलोमीटर से लेकर 20,000 किलोमीटर तक के ऑप्शन्स में से चुन सकते हैं।

बीमा की अवधि के दौरान व्यक्ति 500 किलोमीटर से 1500 किलोमीटर तक का टॉपअप भी करा सकता है। ऑटोसेफ उपकरण वाहन की ईंधन दक्षता की भी निगरानी करता है। कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष पराग वेद ने कहा कि नियामक टेलमेटिक्स प्रौद्योगिकी आधारित समाधान उपलब्ध कराने की अनुमति देता है। इससे बीमा ग्राहकों की जरूरत के अनुरूप और अधिक आकर्षक बन रहे हैं। कंपनी की नयी पॉलिसी में यह साफ दिखता है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

Skoda Kushaq और स्लाविया के बेस मॉडल में मिलेंगे 6 Airbag

Maruti Suzuki Epic New Swift की शुरू हुई प्री-बुकिंग, नए फीचर्स और लुक के साथ अपना दम दिखाएगी ये गाड़ी

Kia Sonet, Hyundai Venue और Maruti Suzuki Brezza को मिलेगी कड़ी टक्कर, 7.5 लाख रुपए में Mahindra XUV 3XO

अगला लेख