1,400 किलो का वो बैल जिसने दुनिया भर में मचाई धूम

Webdunia
शुक्रवार, 30 नवंबर 2018 (11:32 IST)
जिस तरह पूरी दुनिया में सामान्य से ऊंची कद के इंसानों को हैरत से देखा जाता है ठीक उसी तरह, पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में हज़ारों मवेशियों के झुंड में खड़े इस बैल को दूर से ही देखा जा सकता है और इसे देख कर हैरान हुए बगैर भी नहीं रहा जा सकता।
 
 
इसका नाम निकर्स है। ये एक स्टीयर है। स्टीयर्स बधिया किए हुए नर बैल होते हैं। इस बैल का वजन क़रीब 1,400 किलो है और ऊंचाई 6.4 फ़ीट है। माना जाता है कि यह स्टीयर मवेशियों की बड़ी तादाद वाले ऑस्ट्रेलिया का सबसे ऊंचा बैल है।
 
 
हैरत की बात यह है कि इसका यही आकार इसको मौत से बचाने वाला साबित हुआ। दरअसल जब इस बैल के मालिक ज्योफ़ पियर्सन ने पिछले महीने इसकी नीलामी की कोशिश की तो बूचड़खाने वालों ने कहा कि वो उसे संभाल नहीं सकेंगे। इस तरह यह बैल बूचड़खाने से बच गया। ये अब पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में पर्थ से 136 किलोमीटर दक्षिण में स्थित लेक प्रीस्टन फीडलॉट में अपना बचा जीवन गुज़ारेगा।
 
 
फिरिजियन नस्ल का है निकर्स
पीयर्सन कहते हैं, "निकर्स (बैल का नाम) की जान बच गई है"। जबसे ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर ने इस बड़े बैल की ख़बर चलाई है उन्हें पत्रकारों के कई फ़ोन आ रहे हैं।
 
 
हॉल्सटीन फिरिजियन नस्ल का यह बैल अपनी प्रजाति के बैलों की औसत ऊंचाई से बड़ा है। उसे बतौर कोच (अन्य मवेशियों के आगे चलने वाले) के तौर ख़रीदा गया था। तब उसकी उम्र महज 12 महीने की थी।
 
 
पियर्सन बताते हैं कि जब वो उसे ख़रीदने गए तो वो अन्य स्टीयर्स की तुलना में कुछ बड़ा दिख रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि उनमें से कुछ स्टीयर्स को उसी उम्र में बूचड़खाने भेजा जा रहा था।
 
 
उन्होंने कहा, "हमने देखा कि वो अन्य स्टीयर्स से बड़ा है और किसी को चोट नहीं पहुंचा रहा तो सोचा कि उसे अभी रहने दिया जाए।" लेकिन कुछ दिनों के बाद उन्होंने यह नोटिस किया कि इसका बढ़ना रुक नहीं रहा, लेकिन अब बेचे जाने के लिए वो काफी बड़ा है।
 
 
क़रीब 20,000 मवेशियों के मालिक पियर्सन कहते हैं कि निकर्स के पास अब ज़िंदगी के कुछ ही साल बचे हैं। वो कहते हैं, "अन्य मवेशियों के बीच निकर्स हिट है। उसके पीछे-पीछे अन्य मवेशी सैकड़ों की तादाद में बाड़े के इर्द-गिर्द चलते हैं। कई मवेशी भूरे रंग के वाग्यू (जापानी) प्रजाति से हैं। उनके बीच काले और सफेद में निकर्स और भी अलग दिखता है।"
 
<

An enormous steer in Western Australia is making headlines. At 194cm 'Knickers' is the largest in his category in Australia. Story: https://t.co/ZI472MBUU4 #7News pic.twitter.com/MDEMwEbD8R

— 7 News Central Queensland (@7NewsCQ) November 27, 2018 >
निकर्स नाम कैसे रखा गया?
पियर्सन कहते हैं, "जब वो बच्चा था और हम उसे ले कर आए तो उसकी दोस्ती हमारे पास मौजूद एक ब्राह्मण स्टीयर (ज़ेबू प्रजाति के स्टीयर) से हो गई थी। उस स्टीयर का नाम हमने ब्रा रखा था... इसीलिए इसे निकर्स नाम दे दिया। हमारे पास ब्रा और निकर्स दोनों हो गए।"
 
 
उन्होंने कहा, "हमने कभी सोचा नहीं था कि निकर्स एक दिन इतना बड़ा हो जाएगा।" रिकॉर्ड बुक के मुताबिक़ दुनिया का सबसे बड़ा जीवित स्टीयर इटली का बैलिनो है। 2010 में इसकी ऊंचाई 2.027 मीटर (6.65 फ़ीट) मापी गई थी।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

Vivo Y19s में ऐसा क्या है खास, जो आपको आएगा पसंद

क्या 9,000 से कम कीमत में आएगा Redmi A4 5G, जानिए कब होगा लॉन्च

तगड़े फीचर्स के साथ आया Infinix का एक और सस्ता स्मार्टफोन

Infinix का सस्ता Flip स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

Realme P1 Speed 5G : त्योहारों में धमाका मचाने आया रियलमी का सस्ता स्मार्टफोन

अगला लेख