दूध पीते बच्चे ने बचाया मां को ब्रेस्ट कैंसर से

Webdunia
मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017 (11:25 IST)
एक मां का कहना है कि उनके 6 महीने के बेटे ने कैंसर जैसी बीमारी से उनकी जान बचाई। इंग्लैंड के स्टेफोर्डशायर में रहने वाली 26 साल की सारा बॉयल मानती हैं कि उनके नन्हें बेटे ने कैंसर का पता लगाने में उनकी मदद की।
सारा बताती हैं कि जब वो अपने 6 महीने के बेटे टेडी को दाएं स्तन से दूध पिलाने की कोशिश करतीं तो अचानक बहुत बेचैन हो जाता था। सारा कहती हैं कि वो अब एक साल का होने वाला है, गर्मियों के दौरान जब वो 6 महीने का था तब वो दूध अच्छे से पी लेता था। अचानक एक दिन उसने मेरा दूध पीना बंद कर दिया। सारा ने कई हफ्तों तक अपने बेटे को दूध पिलाने की कोशिश की।
 
सारा कहती हैं ' जब मैं दूध पिलाती तो वो बहुत चिड़चिड़ा हो जाता था और मुझे मारने लगता था। एक 8 महीने के बच्चे का अपनी मां को यूं धक्का देना दिल तोड़ने वाली बात थी।' सारा को लगा कि उसकी गर्दन में शायद कोई परेशानी है, लेकिन परेशानी स्तन में थी।
 
सारा ने महसूस किया कि उनके दाएं स्तन में एक गांठ है जिसमें दर्द होता है, लिहाज़ा वो डॉक्टर के पास जांच कराने गईं। ये कैंसर की गांठ थी। इसी गांठ की वजह से उनके बेटे उनका दूध पीना छोड़ दिया था। दरअसल कैंसर की इस गांठ की वजह से उनके दूध का स्वाद बदल गया था इसलिए उनके बेटे ने उनके दाएं स्तन से दूध पीना छोड़ दिया।
'मुझे याद है 16 नवंबर को सुबह 11.55 का वक़्त था।' सारा का कहना है इसी समय डॉक्टर ने उन्हें कैंसर होने की पुष्टि की थी। सारा का इलाज चल रहा है। उनकी कीमोथेरेपी चल रही है। ऐसा कहा जाता है कि शिशु स्तन में होने वाले बदलाव को समझ जाते हैं, लेकिन इसे ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण के तौर पर चिकित्सा विज्ञान में नहीं माना जाता।
 
सारा कहती हैं कि ' टेडी की वजह से ही मेरा इलाज हो रहा है।'
 
ब्रेस्ट कैंसर केयर की क्लीनिकल नर्स कैथरीन प्रिस्ले कहती है कि उन्हें कुछ महिलाओं से सुना है कि बीमारी पता लगने से पहले उनके बच्चों उनका दूध पीना छोड़ दिया था।
 
कैथरीन कहती हैं, 'मां का दूध छोड़ने के पीछे बच्चों की कई वजहें हो सकती हैं, लेकिन स्तन की जांच करवाना ऐसे में सबसे ऊपर होना होना चाहिए। हमने ये दसवीं युवा महिला देखी है जिन्हें गर्भावस्था या दूध पिलाने के दौरान शुरुआती लक्षण दिखे और कैंसर होने की पुष्टि हुई है।'
कैंसर रिसर्च यूके की हेल्थ इन्फॉर्मेशन ऑफिसर डॉक्टर जेसमाइन जस्ट का कहना है ' इसके कोई पुख़्ता सबूत नहीं हैं कि स्तनपान कराने के दौरान परेशानी का कारण कैंसर है या कैंसर से मां के दूध का स्वाद बदल जाता है जिसकी वजह से बच्चा दूध नहीं पीता।'
Show comments

जरूर पढ़ें

मालेगांव विस्फोट मामला : 17 साल बाद सुनवाई पूरी, 323 गवाह, 34 बयान से पलटे, NIA की अदालत ने क्या सुनाया फैसला

BJP सांसद निशिकांत दुबे ने SC पर उठाए सवाल, धार्मिक युद्ध भड़का रहा सुप्रीम कोर्ट, बंद कर देना चाहिए संसद भवन

1 साल तक नियमित बनाए शारीरिक संबंध, मैसेज ने उड़ाए होश, ब्वॉयफ्रेंड निकला भाई

Mustafabad Building Collapse : कैसे ताश के पत्तों की तरह ढह गई 20 साल पुरानी 4 मंजिला इमारत, 11 की मौत, चौंकाने वाला कारण

क्या Maharashtra में BJP पर भारी पड़ेगा हिन्दी का दांव, क्या 19 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे फिर होंगे एकसाथ

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

Xiaomi के इस स्मार्टफोन में मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स भी

Motorola Edge 60 Fusion : दमदार बैटरी और परफॉर्मेंस के साथ आया मोटोरोला का सस्ता स्मार्टफोन

Infinix का नया सस्ता 5G स्मार्टफोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

Samsung का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, AI फीचर के साथ मिलेगा 2000 का डिस्काउंट

48MP के AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

अगला लेख