जैसी है शराब वैसा होगा मिज़ाज

Webdunia
शुक्रवार, 24 नवंबर 2017 (11:21 IST)
एक अध्ययन के मुताबिक अलग-अलग की तरह शराब आपके मिजाज को अलग तरह से असर करती है। शोधकर्ताओं का कहना है कि स्पिरिट आपको आक्रामक, सेक्सी या यहां तक कि भावुक बना देती है जबकि रेड वाइन या बीयर पीने से व्यक्ति राहत महसूस करता है।

स्पिरिट में अल्कोहल की मात्रा अधिक होती है और इसे भाप से आसवन (बूंद-बूंद इकट्ठा करना) के ज़रिए बनाया जाता है।
 
जर्नल बीएमजे ओपन में छपे इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने 21 देशों के 18 से 34 साल की उम्र के 30,00 लोगों का सर्वे किया। ये सभी लोग बीयर, वाइन या स्पिरिट पीते थे। इन्होंने बताया कि हर किस्म की अल्कोहल, उनपर अलग असर दिखाती थी। हालांकि थोड़ी मात्रा में शराब पीना आनंददायक हो सकता है लेकिन शोधकर्ताओं का कहना है कि उनका अध्ययन शराब की लत के ख़तरों से अगाह करता है।
 
काफ़ी समय से शराब पीने के चलते लोगों में इसे बर्दाश्त करने की क्षमता पैदा हो जाती और 'सकारात्मक' भावनाओं के लिए वो और पीना शुरू कर सकते हैं। पब्लिक हेल्थ वेल्स एनएचएस ट्रस्ट से जुड़े शोधकर्ता प्रोफ़ेसर मार्क बेलीज़ का कहना है कि ऐसे लोगों में नकारात्मक भावना पैदा होने का भी ख़तरा रहता है।
 
क्या बताया लोगों ने
इस गोपनीय ऑनलाइन सर्वे में लोगों ने अपने अनुभव साझा किये-
*व्हाइट वाइन के मुक़ाबले रेड वाइन से अधिक आलस आता है।
*लोगों ने बताया कि रेड वाइन या बीयर पीने से अधिक निश्चिंतता का भाव पैदा होता है।
*सर्वे में शामिल 40 प्रतिशत से अधिक लोगों का कहना था कि स्पिरिट उन्हें अधिक सेक्सी महसूस कराता है।
*आधे से अधिक लोगों ने कहा कि स्पिरिट से उन्हें अधिक ऊर्जा और आत्मविश्वास का अनुभव होता है।
*लेकिन एक तिहाई लोगों ने बताया कि स्पिरिट पीने से उनके व्यवहार में आक्रामकता आई।
*अन्य अल्कोहल के मुकाबले स्पिरिट से आक्रामकता, बेचैनी या भावुकता के भाव अधिक आते हैं।
*सभी प्रकार के शराब, ख़ासकर तेज़ शराब के साथ अक्रामकता की भावना के जुड़ाव का मामला, महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में अधिक मिलता है।
 
कितनी मात्रा सुरक्षित
हालांकि, इस अध्ययन के नतीजे केवल व्यवहार के जुड़ाव के बारे में ही बताते हैं, इसका कारण नहीं। प्रोफ़ेसर बेलीज़ का कहना है कि शराब घर में पी जाती है या बाहर ये बहुत महत्वपूर्ण कारक है।
 
उनके मुताबिक, "स्पिरिट जैसा हार्ड ड्रिंक आम तौर पर बाहर पिया जाता है, जबकि वाइन लोग खाने के साथ घर पर पीते हैं।" लेकिन ये इच्छा पर निर्भर करता है। अगर कोई थोड़ा आराम चाहता है तो वो बीयर या वाइन को चुनना पसंद करेगा।
 
उन्होंने कहा कि जिस तरह से अलग अलग शराब को प्रचारित किया जाता है उससे अलग अलग मूड के हिसाब से लोग चुनाव करते हैं लेकिन इससे नकारात्मक भावनाएं भी भड़क सकती हैं। ब्रिटेन के चीफ़ मेडिकल ऑफ़िसर्स दिशानिर्देश के अनुसार, नुकसान से बचने के लिए महिलाओं और पुरुषों को एक सप्ताह में 14 यूनिट से अधिक शराब नहीं पीनी चाहिए।
 
ये असल में 12 पैग स्पिरिट, छह पिंट बीयर या 175 मिलीलीटर के छह ग्लास वाइन के बराबर होता है। एक पिंट (ब्रिटिश) 568 मिलीलीटर के बराबर होता है।

सम्बंधित जानकारी

Monsoon 2024 : केरल कब तक पहुंचेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख

SBI ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, जानिए कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की

राहुल-अखिलेश को लेकर CM योगी का दावा, बोले- जीते तो मिलकर लूटेंगे और हारे तो फिर टूटेंगे

शोध में खुलासा, पिछले 30 वर्षों में लू से सर्वाधिक मौतें भारत में हुईं

300 सीटें जीतने पर अयोध्या में राम मंदिर बना, 400 सीटों पर मथुरा में बनेगा कृष्ण मंदिर

Realme का सस्ता 5G स्मार्टफोन, रोंगटे खड़े कर देंगे फीचर्स, इतनी हो सकती है कीमत

15000 में दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन, 24GB तक रैम और 60 दिन चलने वाली बैटरी

53000 रुपए की कीमत का Google Pixel 8a मिलेगा 39,999 रुपए में, जानिए कैसे

Apple Event 2024 : iPad Pro, iPad Air, Magic Keyboard, Pencil Pro एपल ने लूज इवेंट में किए लॉन्च

Realme के 2 सस्ते स्मार्टफोन, मचाने आए तहलका

अगला लेख